डर्बी: पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज खुश्दिल शाह चोट के कारण तीन सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी. शाह इस समय इंग्लैंड में मौजूद पाकिस्तान की टीम का हिस्सा हैं, जो अगस्त में होने वाली सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है.
पीसबी ने एक बयान में कहा," बाएं हाथ के बल्लेबाज खुश्दिल शाह डर्बी में शनिवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान बाएं हाथ के अंगूठे में फ्रेक्चर के कारण तीन हफ्ते तक बाहर हो गए हैं. खुश्दिल टीम के सदस्यों के बीच आपस में चल रहे चार दिवसीय मैच का हिस्सा नहीं हैं और वह दूसरे चार दिवसीय मैच में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे जो 24 से 27 जुलाई तब डर्बी में खेला जाएगा."
-
Khushdil Shah injury updatehttps://t.co/A6syvZTgXX pic.twitter.com/ibknQPnOHF
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Khushdil Shah injury updatehttps://t.co/A6syvZTgXX pic.twitter.com/ibknQPnOHF
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 19, 2020Khushdil Shah injury updatehttps://t.co/A6syvZTgXX pic.twitter.com/ibknQPnOHF
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) July 19, 2020
पीसीबी ने हालांकि कहा कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, टीम डॉक्टर और टीम फिजियो को उम्मीद है कि वो अगले हफ्ते के अंत से ट्रेनिंग शुरू कर पाएंगे.
25 वर्षीय बल्लेबाज ने पाकिस्तान के लिए अब तक एकमात्र टी 20 मैच खेला है. उन्हें पाकिस्तान की राष्टीय टीम के लिए टेस्ट और वनडे में पदार्पण करना है.
पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी 20 मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला टेस्ट ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच अगस्त से खेला जाएगा.