मुंबई: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है. मयंक को 15 दिसंबर से शुरु हो रही इस सीरीज में चोटिल शिखर धवन की जगह भारतीय टीम में जगह मिली है.
बीसीसीआई की सिलेक्शन कमिटी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में एकदिवसीय मुकाबले खेलेगी.
सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान धवन का घुटना चोटिल हो गया था जिसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया. ऐसा लग रहा था कि धवन एकदिवसीय श्रृंखला से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन उनकी चोट अनुमान से ज्यादा गंभीर है.
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया कि धवन के टांके हट चुके हैं और अब वो इससे उबर रहे हैं. पूरी तरह से फिट होने के लिए धवन को थोड़ा और समय लगेगा.
आपको बता दें कि अग्रवाल को विश्व कप के दौरान आखिरी मैचों के लिए चोटिल विजय शंकर की जगह टीम में लिया गया था. लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला था, ऐसे में उन्हें वनडे में भी डेब्यू का इंतजार है.
मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक खेली गई 13 पारियों में तीन शतक, तीन अर्धशतक और दो दोहरे शतक की मदद से 872 रन बनाए हैं और उसके बाद से मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में भी जमकर रन बटोरे हैं.