किंग्सटन : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 265 रन बना लिए है. विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. हनुमा विहारी (42) और रिषभ पंत (27) रनों के साथ क्रिज पर मौजूद है. विंडीज की ओर से कप्तान होल्डर ने तीन विकेट अपने नाम किए.
केएल राहुल के रूप में भारत ने अपना पहला विकेट 13 रन पर ही खो दिया था. पुजारा भी महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और मयंक अग्रवाल के अर्धशतक के दम पर भारत आज 265 रन बनाने में कामयाब रहा. एक तरफ जहां मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर के चौथे टेस्ट में तीसरा अर्धशतक बनाया वहीं विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक बनाया.