पुणे: केएल राहुल और शिखर धवन से मिली शानदार शुरुआत और फिर गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 में श्रीलंका को 78 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती.
इस मैच में इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया, लेकिन ये विकेट लेते ही उन्होंने इतिहास रच दिया. बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
बुमराह ने श्रीलंकाई ओपनर दनुष्का गुनाथिलाकाको वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 53वां शिकार किया और युजवेंद्र चहल व रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. चहल और अश्विन के 52-52 विकेट हैं.
-
BOOOM 💥💥
— BCCI (@BCCI) January 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Jasprit Bumrah is now the leading wicket-taker in T20Is for #TeamIndia 🎯🎯 pic.twitter.com/7PWeaq2Fyj
">BOOOM 💥💥
— BCCI (@BCCI) January 10, 2020
Jasprit Bumrah is now the leading wicket-taker in T20Is for #TeamIndia 🎯🎯 pic.twitter.com/7PWeaq2FyjBOOOM 💥💥
— BCCI (@BCCI) January 10, 2020
Jasprit Bumrah is now the leading wicket-taker in T20Is for #TeamIndia 🎯🎯 pic.twitter.com/7PWeaq2Fyj
गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले इंदौर में हुए टी20 मैच में भी बुमराह ने एक विकेट लिया था और चहल और अश्विन की बराबरी की थी.
जसप्रीत बुमराह ने अपने 45 टी20 इंटरनेशनल मैच में ये कमाल किया है, जबकि युजवेंद्र चहल ने 37 मैचों में और आर अश्विन ने 46 मैचों में 52-52 विकेट झटके थे. हैरान करने वाली बात ये भी है कि जसप्रीत बुमराह अभी तक एक पारी में 3 से ज्यादा विकेट नहीं झटक पाए हैं.
T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
- 53 विकेट - जसप्रीत बुमराह
- 52 विकेट - आर अश्विन और युजवेंद्र चहल
- 41 विकेट - भुवनेश्वर कुमार
- 39 विकेट - कुलदीप यादव
- 38 विकेट - हार्दिक पांड्या