रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ा. अपने इस 212 रनों की पारी के दौरान रोहित ने सर डॉन ब्रैडमैन के 71 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
32 वर्षीय इस बल्लेबाज ने अपनी 212 रनों की पारी के दौरान 28 चौके और 6 छक्के लगाए. लुंगी एनगिडी की गेंद पर कैच आउट होकर वे पवेलियन लौटे.
रोहित शर्मा ने घरेलू सरजमीं पर अधिकतम टेस्ट औसत के रिकॉर्ड में डॉन ब्रैडमैन को पछाड़ दिया है. रोहित ने दोहरा शतक जड़कर घरेलू सरजमीं पर अपने औसत को 99.84 कर दिया है. 71 साल पहले सर डॉन ब्रैडमैन ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उनका घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 98.22 का है.दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट मैच की 18 पारियों में 1298 रन बनाए हैं. वहीं, ब्रैडमैन ने 50 टेस्ट पारियों में 4322 रन बनाए थे.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने इस सीरीज में 500 से अधिक रन बना लिए हैं. 14 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने ये कमाल किया था.