हैदराबाद : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय ओपनर बन शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है जो शायद ही कोई तोड़ पाएगा.
रोहित शर्मा ने टेस्ट में बतौर ओपनर अर्धशतक लगाया जिसके बाद वो भारतीय सरजमी पर एवरेज के मामले में सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए नंबर एक पर आ गए हैं. रोहित ने हाफ सेन्चुरी लगाते ही अपनी एवरेज 91.55 की करली जिसके बाद रोहित ने आंकड़ो में भारतीय दिग्गज विजय हजारे को पीछे छोड़ दिया.
![रोहित शर्मा, Rohit Sharma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4625004_thu.jpg)
इतना ही नहीं, भारत की ओर से भारत में लगातार 6 अर्धशतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित से पहले राहुल द्रविड़ ने 1997 से 1998 के बीच घरेलू सीजन में 6 अर्धशतक लगाए थे, जबकि रोहित शर्मा ने साल 2016 से 2019 तक 6 पारियों में लगातार 6 अर्धशतक जड़े हैं.