विशाखापट्टनम : वाई. एस राज शेखरा रेड्डी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सेशन तक भारत ने 1 विकेट गंवा कर 324 रन बनाए वहीं ओपनिंग साझेदारी के मामले में रोहित और मयंक, भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित और मयंक की जोड़ी ने कुल 317 रन बनाए हैं.
रोहित ने बनाए 150 रन
पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्थर पर टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए पहले दिन शतक ठोंका फिर अगले दिन अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए स्कोर कार्ड पर 150 रन लगाए. रोहित शर्मा ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए अपनी टेस्ट पारी को एक वनडे की पारी की तरह खेला जिसके बाद से उनके 'आगमन' की चर्चा हर तरफ है लेकिन आखिर में केशव महाराज ने रोहित को अपनी फिरकी में लपेटा जिसके बाद उनके विकेट का पतन हुआ. इस मैच में रोहित ने 244 गेंदों में 23 चौंके और 6 छक्कों की मदद से 176 रन बनाए थे.
मयंक ने जड़ा शतक