रांची: जेएससीए स्टेडियम में जारी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का तीसरे और आखिरी मैच के तीसरे दिन भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऋद्धिमान साहा की जगह विकेटकीपरिंग की. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान चोटिल हो गए जिसके कारण तीसरे दिन के अंतिम घंटे में ऋषभ पंत को विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभानी पड़ी.
पुणे में दूसरे टेस्ट में अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग से सभी का ध्यान खींचने वाले साहा के बायें हाथ के अंगूठे में चोट लगी है. वे पारी के 27वें ओवर में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर चोटिल हो गए थे.
बंगाल के इस विकेटकीपर का चोटों से पुराना नाता रहा है. कंधे की चोट और फिर ऑपरेशन के कारण वे 20 महीने तक राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे थे. जार्ज लिंडे ने अश्विन की गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन वे चूक गए और साहा के बायें अंगूठे में जाकर लगी. इस वजह से साहा को फिजियो नितिन पटेल के साथ पवेलियन लौटना पड़ा.