वेलिंगटन: लगातार दो सुपर ओवर में मिली जीत पर मनीष पांडे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वो किसी भी मैच में आखिरी गेंद तक हार नहीं मानेंगे. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनीष पांडे ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि टीम की जीत का यहीं मंत्र है कि वो एक टीम के तौर पर किसी भी सूरत में हार नहीं मानते हैं.
भारतीय टीम की न्यूजीलैंड पर लगातार चौथी जीत के बाद मनीष पांडे ने कहा,"जीत के लिए टीम का यही मंत्र है. सिर्फ इन दो मैचों में नहीं बल्कि हम किसी भी मैच में आखिरी गेंद तक हार नहीं मानेंगे. अगर आप इसी मानसिकता के साथ खेलते हैं तो आपको इस तरह की स्थिति यानी सुपर ओवर वाले मैच में खेलने का मौका मिलेगा जहां पर जीतने के चांस होंगे. अब हमारे पास न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा और ऐसा करना बेहद शानदार होगा. पांचवें मैच में हमारी कोशिश होगी की हम जीतें और न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप करें."
मनीष पांडे ने कहा, "न्यूजीलैंड में किसी भी टीम ने इससे पहले ऐसा कमाल नहीं किया था और मुझे ऐसा लगता है कि इसकी शुरुआत करना हमारे लिए शानदार होगा. बीच के ओवरों में ऐसा लगा कि मैच हमारे हाथ से निकल जाएगा, लेकिन पिछले मैच में हम जीत चुके थे और हमें लगा कि हम इस मैच को सुपर ओवर तक ले जा सकते हैं. जब आखिरी की कुछ गेंदें बची थी तब हमें ये लगने लगा कि मैच सुपर ओवर तक जाएगा."
अपनी बल्लेबाजी पर मनीष पांडे ने कहा, "मेरे पास और कोई विकल्प नहीं था. 5-6 पर बल्लेबाजी करने पर कोई फर्ख नहीं पड़ता. टीम को जरूरत थी कि मैं इतना नीचे बल्लेबाजी करू तो मैने की और मेरे हिसाब से मुझे अपने आपको इस जिम्मेदारी के लिए तैयार भी करना होगा लेकिन मैं अभी भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करूंगा."
मनीष पांडे ने चौथे टी 20 मैच में भारत के लिए समझधारी भरी पारी खेली वो भी खास कर तब जब टीम की हालत बेहद नाजुक थी.