नई दिल्ली: रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बांग्लादेश ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच अब तक का यह नौवां अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच था, जिसमें बांग्लादेश ने पहली बार भारत को हराया है.
मैच के बाद हुए संवादाता सम्मेलन में भारतीय टीम के कप्तान रहे रोहित शर्मा ने बांग्लादेशी टीम के खेल की तारीफ की और भारत की हार के लिए खराब फील्डिंग और गलत डीआरएस के फैसले को जिम्मेदार बताया.
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, 'बांग्लादेश इस जीत की हकदार थी. जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे, तब शुरुआत से ही उन्होंने हम पर दबाव बनाए रखा. 148 के स्कोर का बचाव किया जा सकता था लेकिन हमें हमारी गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा. डीआरएस को लेकर हमारी तरफ से गलतियां हुईं. '
भारतीय कप्तान ने इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने पर कहा, 'हमारी टीम में कई खिलाड़ी नए हैं, उन्हें अभी अनुभव की कमी है उम्मीद है कि वे अपनी गलतियों से सीखेंगे और अगली बार उन्हें नहीं दोहराएंगे.'
रोहित शर्मा ने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की तारीफ करते हुए कहा कि वे इस फॉरमेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और वे टीम के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं. कप्तान ने कहा, 'चहल का इस फॉर्मेट में हमेशा स्वागत है. वे टीम के लिए बेहद जरूरी हैं. उन्होंने साबित किया है कि मिडिल ओवर में उनकी क्या उपयोगिता है, खासकर तब जब बल्लेबाज सेट हो जाते हैं. चहल जानते हैं कि उन्हें क्या करना है और इस वजह से कप्तान के लिए भी थोडी़ आसानी हो जाती है.'