ETV Bharat / sports

मोहाली में जीत की लय वापस पाने उतरेगी विराट ब्रिगेड, जानिए किसको मिलेगा मौका - महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया का वनडे सीरीज में, कंगारू टीम का सूपड़ा साफ करने का सपना तो सपना ही रह गया है. लेकिन सीरीज अभी भी विराट के कब्जे में ही है. मेजबान टीम के पास अब मोहाली में रविवार को एक और मौका होगा सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का.

INDvsAUS: Team India Will Look to clinch series in Mohali
author img

By

Published : Mar 9, 2019, 9:21 PM IST

मोहाली: टीम इंडिया का वनडे सीरीज में, कंगारू टीम का सूपड़ा साफ करने का सपना तो सपना ही रह गया है. लेकिन सीरीज अभी भी विराट के कब्जे में ही है. मेजबान टीम के पास अब मोहाली में रविवार को एक और मौका होगा सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का, लेकिन विराट ब्रिगेड इस मौके को कितनी अच्छी तरह से भुना पाती है, इस पर निश्चित ही रांची में मिली हार के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं.

INDvsAUS: Team India Will Look to clinch series in Mohali

वो इसलिए, क्योंकि टीम इंडिया की चिंता का सबसे बड़ा विषय है सलामी बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन. शिखर धवन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, तो हिटमैन का भी बल्ला खामोश है. मध्यक्रम अभी भी विश्वास के लायक नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया की विश्व कप की राह भी आसान नहीं होने वाली है.

फिलहाल मौका है क्रिकेट के महाकुंभ से पूर्व आखिरी तैयारी का, भारत को विश्व कप से पहले सिर्फ दो वनडे मुकाबले और खेलने हैं, ऐसे में निश्चित ही खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म में लौटना होगा.

अगर आखिरी दो मुकाबलों की बात की जाए, तो महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है. ऐसे में ऋषभ पंत का खेलना तो तय माना जा रहा है. वहीं केएल राहुल के खेलने पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन जो सबसे बड़ा सवाल है, वो है आखिर राहुल को किसकी जगह खिलाया जाएगा....रोहित, धवन या फिर रायडू?

वहीं गेंदबाजों ने तो अपना काम अभी तक बखूबी निभाया है. लेकिन गेंदबाजी समीकरण भी भारतीय टीम की चिंता का विषय है. वो इसलिए, कि किसको अंतिम 11 में मौका दिया जाएगा ये निश्चित नहीं हो पाया है. क्योंकि भुवी की टीम में वापसी हो चुकी है और बुमराह-शमी की जोड़ी विरोधी टीम के डंडे उखाड़ रही है, तो विजय शंकर भी नागपुर वनडे में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में, खुद को साबित कर चुके हैं. ऐसे में ये सबसे बड़ा सवाल है, कि भुवी को खिलाएं तो किसकी जगह?

स्पिन डिपार्टमेंट में जाधव और जड़ेजा ने कुलदीप यादव का बखूबी साथ निभाया है, लेकिन चाईनामैन गेंदबाज की मिस्ट्री को मिस्ट्री बनाए रखने के लिए, हो सकता है उन्हें आराम देकर चहल को आखिरी दो वनडे के लिए मौका दिया जाए.

अब ये तो मोहाली में ही पता चलेगा कि भारत की अंतिम 11 में किसको मौका मिलने वाला है, लेकिन विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर, बचे हुए दोनों मुकाबले काफी अहम साबित होंगे. जहां मेजबानों की पूरी कोशिश होगी सीरीज कब्जाने की, वहीं टी-20 सीरीज में अपना जोर दिखा चुके, महमान मोहाली में निश्चित ही बराबरी करना चाहेंगे.

मोहाली: टीम इंडिया का वनडे सीरीज में, कंगारू टीम का सूपड़ा साफ करने का सपना तो सपना ही रह गया है. लेकिन सीरीज अभी भी विराट के कब्जे में ही है. मेजबान टीम के पास अब मोहाली में रविवार को एक और मौका होगा सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का, लेकिन विराट ब्रिगेड इस मौके को कितनी अच्छी तरह से भुना पाती है, इस पर निश्चित ही रांची में मिली हार के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं.

INDvsAUS: Team India Will Look to clinch series in Mohali

वो इसलिए, क्योंकि टीम इंडिया की चिंता का सबसे बड़ा विषय है सलामी बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन. शिखर धवन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, तो हिटमैन का भी बल्ला खामोश है. मध्यक्रम अभी भी विश्वास के लायक नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया की विश्व कप की राह भी आसान नहीं होने वाली है.

फिलहाल मौका है क्रिकेट के महाकुंभ से पूर्व आखिरी तैयारी का, भारत को विश्व कप से पहले सिर्फ दो वनडे मुकाबले और खेलने हैं, ऐसे में निश्चित ही खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म में लौटना होगा.

अगर आखिरी दो मुकाबलों की बात की जाए, तो महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है. ऐसे में ऋषभ पंत का खेलना तो तय माना जा रहा है. वहीं केएल राहुल के खेलने पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन जो सबसे बड़ा सवाल है, वो है आखिर राहुल को किसकी जगह खिलाया जाएगा....रोहित, धवन या फिर रायडू?

वहीं गेंदबाजों ने तो अपना काम अभी तक बखूबी निभाया है. लेकिन गेंदबाजी समीकरण भी भारतीय टीम की चिंता का विषय है. वो इसलिए, कि किसको अंतिम 11 में मौका दिया जाएगा ये निश्चित नहीं हो पाया है. क्योंकि भुवी की टीम में वापसी हो चुकी है और बुमराह-शमी की जोड़ी विरोधी टीम के डंडे उखाड़ रही है, तो विजय शंकर भी नागपुर वनडे में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में, खुद को साबित कर चुके हैं. ऐसे में ये सबसे बड़ा सवाल है, कि भुवी को खिलाएं तो किसकी जगह?

स्पिन डिपार्टमेंट में जाधव और जड़ेजा ने कुलदीप यादव का बखूबी साथ निभाया है, लेकिन चाईनामैन गेंदबाज की मिस्ट्री को मिस्ट्री बनाए रखने के लिए, हो सकता है उन्हें आराम देकर चहल को आखिरी दो वनडे के लिए मौका दिया जाए.

अब ये तो मोहाली में ही पता चलेगा कि भारत की अंतिम 11 में किसको मौका मिलने वाला है, लेकिन विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर, बचे हुए दोनों मुकाबले काफी अहम साबित होंगे. जहां मेजबानों की पूरी कोशिश होगी सीरीज कब्जाने की, वहीं टी-20 सीरीज में अपना जोर दिखा चुके, महमान मोहाली में निश्चित ही बराबरी करना चाहेंगे.

Intro:Body:

मोहाली: टीम इंडिया का वनडे सीरीज में, कंगारू टीम का सूपड़ा साफ करने का सपना तो सपना ही रह गया है. लेकिन सीरीज अभी भी विराट के कब्जे में ही है. मेजबान टीम के पास अब मोहाली में रविवार को एक और मौका होगा सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का, लेकिन विराट ब्रिगेड इस मौके को कितनी अच्छी तरह से भुना पाती है, इस पर निश्चित ही रांची में मिली हार के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं.



वो इसलिए, क्योंकि टीम इंडिया की चिंता का सबसे बड़ा विषय है सलामी बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन. शिखर धवन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, तो हिटमैन का भी बल्ला खामोश है. मध्यक्रम अभी भी विश्वास के लायक नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया की विश्व कप की राह भी आसान नहीं होने वाली है.



फिलहाल मौका है क्रिकेट के महाकुंभ से पूर्व आखिरी तैयारी का, भारत को विश्व कप से पहले सिर्फ दो वनडे मुकाबले और खेलने हैं, ऐसे में निश्चित ही खिलाड़ियों को अपनी फॉर्म में लौटना होगा.



अगर आखिरी दो मुकाबलों की बात की जाए, तो महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया है. ऐसे में ऋषभ पंत का खेलना तो तय माना जा रहा है. वहीं केएल राहुल के खेलने पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन जो सबसे बड़ा सवाल है, वो है आखिर राहुल को किसकी जगह खिलाया जाएगा....रोहित, धवन या फिर रायडू?



वहीं गेंदबाजों ने तो अपना काम अभी तक बखूबी निभाया है. लेकिन गेंदबाजी समीकरण भी भारतीय टीम की चिंता का विषय है. वो इसलिए, कि किसको अंतिम 11 में मौका दिया जाएगा ये निश्चित नहीं हो पाया है. क्योंकि भुवी की टीम में वापसी हो चुकी है और बुमराह-शमी की जोड़ी विरोधी टीम के डंडे उखाड़ रही है, तो विजय शंकर भी नागपुर वनडे में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका में, खुद को साबित कर चुके हैं. ऐसे में ये सबसे बड़ा सवाल है, कि भुवी को खिलाएं तो किसकी जगह?



स्पिन डिपार्टमेंट में जाधव और जड़ेजा ने कुलदीप यादव का बखूबी साथ निभाया है, लेकिन चाईनामैन गेंदबाज की मिस्ट्री को मिस्ट्री बनाए रखने के लिए, हो सकता है उन्हें आराम देकर चहल को आखिरी दो वनडे के लिए मौका दिया जाए.



अब ये तो मोहाली में ही पता चलेगा कि भारत की अंतिम 11 में किसको मौका मिलने वाला है, लेकिन विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर, बचे हुए दोनों मुकाबले काफी अहम साबित होंगे. जहां मेजबानों की पूरी कोशिश होगी सीरीज कब्जाने की, वहीं टी-20 सीरीज में अपना जोर दिखा चुके, महमान मोहाली में निश्चित ही बराबरी करना चाहेंगे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.