ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के दौरे के लिए 24 सदस्यीय महिला टीम का किया एलान - दक्षिण अफ्रीका का इंग्लैंड दौरा

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने इंग्लैंड के दौरे के लिए 24 सदस्यीय महिला टीम का एलान कर दिया है. भारतीय महिला टीम को भी त्रिकोणीय श्रृंखला (तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका) के लिए इंग्लैंड का दौरा करना था लेकिन अपने देश में स्वास्थ्य संकट के कारण उसने हटने का फैसला किया.

SA tour of England
SA tour of England
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 12:16 PM IST

जोहानिसबर्ग: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए भले ही अपनी महिला टीम को इंग्लैंड का दौरा करने से रोक दिया हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका की 24 सदस्यीय महिला टीम सितंबर में इस प्रस्तावित दौरे पर निश्चित रूप से जाएगी.

राष्ट्रीय हाई परफोरमेंस टीम की सदस्य मार्च के बाद पहली बार प्रिटोरिया में एक साथ मिलकर ट्रेनिंग करेंगी. मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट को निलंबित करना पड़ा था जिससे खिलाड़ी अपने घर तक सीमित हो गए थे.

SA tour of England, SA Women's Cricket Team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला टीम को भी त्रिकोणीय श्रृंखला (तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका) के लिए इंग्लैंड का दौरा करना था लेकिन अपने देश में स्वास्थ्य संकट के कारण उसने हटने का फैसला किया.

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट गतिविधियों के ठप्प होने से पहले आस्ट्रेलिया में महिला टी20 विश्व कप आखिरी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसका आयोजन किया गया था.

भारत में मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में यह भी स्पष्ट नहीं है कि खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए कब जुटेंगी.

SA tour of England, SA Women's Cricket Team
दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने अपना अंतिम मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में घरेलू श्रृंखला कोविड-19 के कारण स्थगित हो गयी थी.

दक्षिण अफ्रीकी टीम का अब एक सप्ताह का कैम्प पावररेड हाई परफॉर्मेंस सेंटर में बायो-सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा. इसके बाद महिला क्रिकेटर 2 अगस्त से 14 अगस्त के बीच अपने संबंधित प्रांतों के लिए व्यक्तिगत ट्रेनिंग करेंगीं.

SA tour of England, SA Women's Cricket Team
दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम

इसके बाद फिर से क्रिकटर्स का दो वीक का ट्रेनिंग कैम्प होगा जो 16 अगस्त से 27 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. इस समय खिलाड़ी और स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और दूसरे कैम्प में हिस्सा लेने के लिए उन्हें एक बार फिर से टेस्ट से गुजरना होगा.

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम: डैन वान निकर्क, लिजेल ली, मारिजाने कप, मिग्नोन डू प्रीज, सुने लूस, क्लो ट्रायटन, शबनम इस्माइल, अयाबाँगा खाका, मारिया क्लास, त्रिसा चेट्टी, सिनालो जाफ्टा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, तुमी सेखुखिन, नदीन डी क्लर्क, नॉनकुलुलेको मलाबा, फेय टुनिक्लिफ़े, ज़िंटल माली, रायसीबे ओक्जाखे, लारा गुडाल, एनेके बॉश, तज़मिन ब्रिट्स, रोबिन सियरल, एंड्री स्टेन.

जोहानिसबर्ग: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत में बढ़ते कोविड-19 मामलों को देखते हुए भले ही अपनी महिला टीम को इंग्लैंड का दौरा करने से रोक दिया हो लेकिन दक्षिण अफ्रीका की 24 सदस्यीय महिला टीम सितंबर में इस प्रस्तावित दौरे पर निश्चित रूप से जाएगी.

राष्ट्रीय हाई परफोरमेंस टीम की सदस्य मार्च के बाद पहली बार प्रिटोरिया में एक साथ मिलकर ट्रेनिंग करेंगी. मार्च में कोविड-19 महामारी के कारण क्रिकेट को निलंबित करना पड़ा था जिससे खिलाड़ी अपने घर तक सीमित हो गए थे.

SA tour of England, SA Women's Cricket Team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय महिला टीम को भी त्रिकोणीय श्रृंखला (तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका) के लिए इंग्लैंड का दौरा करना था लेकिन अपने देश में स्वास्थ्य संकट के कारण उसने हटने का फैसला किया.

कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में क्रिकेट गतिविधियों के ठप्प होने से पहले आस्ट्रेलिया में महिला टी20 विश्व कप आखिरी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता थी जिसका आयोजन किया गया था.

भारत में मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में यह भी स्पष्ट नहीं है कि खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए कब जुटेंगी.

SA tour of England, SA Women's Cricket Team
दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने अपना अंतिम मैच मार्च में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल खेला था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जून में घरेलू श्रृंखला कोविड-19 के कारण स्थगित हो गयी थी.

दक्षिण अफ्रीकी टीम का अब एक सप्ताह का कैम्प पावररेड हाई परफॉर्मेंस सेंटर में बायो-सिक्योर वातावरण में खेला जाएगा. इसके बाद महिला क्रिकेटर 2 अगस्त से 14 अगस्त के बीच अपने संबंधित प्रांतों के लिए व्यक्तिगत ट्रेनिंग करेंगीं.

SA tour of England, SA Women's Cricket Team
दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम

इसके बाद फिर से क्रिकटर्स का दो वीक का ट्रेनिंग कैम्प होगा जो 16 अगस्त से 27 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. इस समय खिलाड़ी और स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और दूसरे कैम्प में हिस्सा लेने के लिए उन्हें एक बार फिर से टेस्ट से गुजरना होगा.

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम: डैन वान निकर्क, लिजेल ली, मारिजाने कप, मिग्नोन डू प्रीज, सुने लूस, क्लो ट्रायटन, शबनम इस्माइल, अयाबाँगा खाका, मारिया क्लास, त्रिसा चेट्टी, सिनालो जाफ्टा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, तुमी सेखुखिन, नदीन डी क्लर्क, नॉनकुलुलेको मलाबा, फेय टुनिक्लिफ़े, ज़िंटल माली, रायसीबे ओक्जाखे, लारा गुडाल, एनेके बॉश, तज़मिन ब्रिट्स, रोबिन सियरल, एंड्री स्टेन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.