नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मौजूदा समय में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी ईकाई बताया है. स्टेन को भी आईपीएल 2020 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा है.
ट्विटर पर एक यूजर ने पूछा कि मौजूदा समय में कौन सी गेंदबाजी आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है तो स्टेन ने भारतीय टीम के पक्ष में अपना मत दिया.
साथ ही उनसे जब सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्विंटन डी कॉक, अब्राहम डिविलियर्स और विराट कोहली का नाम लिया.
स्टेन को नीलामी में पहले दो बार किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. लेकिन बाद में बैंगलोर ने उन्हें दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ अपने जोड़ा. उन्हें नंबवर में रिलीज कर दिया गया था.
उन्होंने पिछले सीजन में बैंगलोर के लिए केवल दो ही मैच खेले थे.