ETV Bharat / sports

मलिंगा के संन्यास पर भारतीय दिग्गजों ने किया Tweet, गिनाईं उपलब्धियां - lasith malinga retirement

लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है जिसके बाद कई भारतीय दिग्गजों ने उनके लिए खास ट्वीट्स किए हैं.

MALINGA
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 6:54 PM IST

नई दिल्ली : श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई क्रिकेटरों ने उन्हें अपनी शुभकमानाएं दी है. मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला. आखिरी मुकाबले में भी मलिंगा ने धारदार गेंदबाजी की और 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका ने 91 रनों से ये मुकाबला जीतकर मलिंगा को दमदार विदाई दी.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट कर कहा, "अगर मुझे मुंबई इंडियंस के लिए पिछले एक दशक में किसी एक मैच-विनर को चुनना हो तो ये शख्स उसमें टॉप पर होगा. एक कप्तान के तौर पर वो मुझे तनावग्रस्त स्थिति में आराम देते हैं और हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. टीम में उनकी भूमिका ऐसी ही थी. मलिंगा आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं."

  • If I had to pick one match winner among many others for @mipaltan in the last decade, this man will be on the top for sure. As a captain he give me breather during tense situation and he never failed to deliver, such was his presence within the team. Best wishes LM for the future pic.twitter.com/gJJJKy8gL3

    — Rohit Sharma (@ImRo45) July 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुमराह ने भी मुंबई इंडियंस के अपने साथी के बारे में कहा, "मलिंगा की शानदार गेंदबाजी. आपने क्रिकेट के लिए जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद. मैंने हमेशा आपसे सीखा है और आगे भी सीखता रहूंगा." भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, "शानदार वनडे करियर के लिए आपको बधाई. भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकमानाएं."

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, "केवल एक ही गेंदबाज जिन्होंने विश्व कप में दो हैट्रिक और वनडे में कुल तीन हैट्रिक ली है. एक ऐसा क्रिकेटर जिन्होंने कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरित किया है. हमेशा महान. शुक्रिया मलिंगा."

यह भी पढ़ें- 'क्रिकेट में टिके रहने के लिए मैच-विनर होना जरूरी'

वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने वाले मलिंगा एकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने इस प्रारूप में 226 मैचों में कुल 338 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2004 में श्रीलंका के लिए पहला मैच खेला था.

  • Classic Mali spell 🎯 Thank you for everything you've done for cricket. Always admired you and will always continue to do so 🤗.

    — Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मलिंगा ने घरेलू दर्शकों के सामने संन्यास लेने का फैसला किया और उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए हजारों दर्शक अपने इस चहेते खिलाड़ी को विदाई देने पहुंचे.

नई दिल्ली : श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई क्रिकेटरों ने उन्हें अपनी शुभकमानाएं दी है. मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला. आखिरी मुकाबले में भी मलिंगा ने धारदार गेंदबाजी की और 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका ने 91 रनों से ये मुकाबला जीतकर मलिंगा को दमदार विदाई दी.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट कर कहा, "अगर मुझे मुंबई इंडियंस के लिए पिछले एक दशक में किसी एक मैच-विनर को चुनना हो तो ये शख्स उसमें टॉप पर होगा. एक कप्तान के तौर पर वो मुझे तनावग्रस्त स्थिति में आराम देते हैं और हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. टीम में उनकी भूमिका ऐसी ही थी. मलिंगा आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं."

  • If I had to pick one match winner among many others for @mipaltan in the last decade, this man will be on the top for sure. As a captain he give me breather during tense situation and he never failed to deliver, such was his presence within the team. Best wishes LM for the future pic.twitter.com/gJJJKy8gL3

    — Rohit Sharma (@ImRo45) July 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बुमराह ने भी मुंबई इंडियंस के अपने साथी के बारे में कहा, "मलिंगा की शानदार गेंदबाजी. आपने क्रिकेट के लिए जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद. मैंने हमेशा आपसे सीखा है और आगे भी सीखता रहूंगा." भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, "शानदार वनडे करियर के लिए आपको बधाई. भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकमानाएं."

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, "केवल एक ही गेंदबाज जिन्होंने विश्व कप में दो हैट्रिक और वनडे में कुल तीन हैट्रिक ली है. एक ऐसा क्रिकेटर जिन्होंने कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरित किया है. हमेशा महान. शुक्रिया मलिंगा."

यह भी पढ़ें- 'क्रिकेट में टिके रहने के लिए मैच-विनर होना जरूरी'

वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने वाले मलिंगा एकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने इस प्रारूप में 226 मैचों में कुल 338 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2004 में श्रीलंका के लिए पहला मैच खेला था.

  • Classic Mali spell 🎯 Thank you for everything you've done for cricket. Always admired you and will always continue to do so 🤗.

    — Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) July 26, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मलिंगा ने घरेलू दर्शकों के सामने संन्यास लेने का फैसला किया और उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए हजारों दर्शक अपने इस चहेते खिलाड़ी को विदाई देने पहुंचे.

Intro:Body:

मलिंगा के संन्यास पर भारतीय दिग्गजों ने किया Tweet, गिनाईं उपलब्धियां





लसिथ मलिंगा ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है जिसके बाद कई भारतीय दिग्गजों ने उनके लिए खास ट्वीट्स किए हैं.

नई दिल्ली : श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई क्रिकेटरों ने उन्हें अपनी शुभकमानाएं दी है. मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच खेला. आखिरी मुकाबले में भी मलिंगा ने धारदार गेंदबाजी की और 38 रन देकर तीन विकेट चटकाए. श्रीलंका ने 91 रनों से ये मुकाबला जीतकर मलिंगा को दमदार विदाई दी.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए एक साथ खेलने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट कर कहा, "अगर मुझे मुंबई इंडियंस के लिए पिछले एक दशक में किसी एक मैच-विनर को चुनना हो तो ये शख्स उसमें टॉप पर होगा. एक कप्तान के तौर पर वो मुझे तनावग्रस्त स्थिति में आराम देते हैं और हमेशा उम्मीदों पर खरे उतरते हैं. टीम में उनकी भूमिका ऐसी ही थी. मलिंगा आपको भविष्य के लिए बहुत शुभकामनाएं."

बुमराह ने भी मुंबई इंडियंस के अपने साथी के बारे में कहा, "मलिंगा की शानदार गेंदबाजी. आपने क्रिकेट के लिए जो कुछ किया उसके लिए धन्यवाद. मैंने हमेशा आपसे सीखा है और आगे भी सीखता रहूंगा."

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा, "शानदार वनडे करियर के लिए आपको बधाई. भविष्य के लिए आपको ढेर सारी शुभकमानाएं."

पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, "केवल एक ही गेंदबाज जिन्होंने विश्व कप में दो हैट्रिक और वनडे में कुल तीन हैट्रिक ली है. एक ऐसा क्रिकेटर जिन्होंने कई युवा क्रिकेटरों को प्रेरित किया है. हमेशा महान. शुक्रिया मलिंगा."

वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने वाले मलिंगा एकलौते गेंदबाज हैं. उन्होंने इस प्रारूप में 226 मैचों में कुल 338 विकेट लिए हैं. उन्होंने 2004 में श्रीलंका के लिए पहला मैच खेला था.

मलिंगा ने घरेलू दर्शकों के सामने संन्यास लेने का फैसला किया और उनके इस फैसले का सम्मान करते हुए हजारों दर्शक अपने इस चहेते खिलाड़ी को विदाई देने पहुंचे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.