नई दिल्ली: बड़ौदा की यास्तिका भाटिया को चोटिल हरलीन देओल की जगह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारत ए महिला टीम में शामिल किया गया है.
बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार अखिल भारतीय महिला चयनसमिति ने सोमवार को ये फैसला किया.
हरलीन अभ्यास के दौरान चोटिल हो गई थी. उनके पांव की उंगलियों में चोट लगी है और बीसीसीआई चिकित्सा दल ने उन्हें विश्राम की सलाह दी है.
भारत ए टीम इस प्रकार है : वेदा कृष्णमूर्ति (कप्तान), अनुजा पाटिल (उप-कप्तान), प्रिया पुनिया, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, देविका वैद्य, डी हेमलता, तनुश्री सरकार, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), नुजहत परवीन (विकेटकीपर), मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, मनाली दक्षिणिणी, टीपी कंवर.