धर्मशाला : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला में होने वाले पहले मुकाबले में सबकी नजर कैप्टन विराट कोहली पर लगी होगी. आपको बता दें कि कोहली वनडे में 12 हजार रन पूरा करने से महज 133 रन दूर हैं. न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म में रहे कप्तान कोहली इस सीरीज में ये मुकाम हासिल कर सकते हैं.
विराट कोहली बनेंगे सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी
विराट कोहली वनडे फॉर्मेट की 239 पारियों में कुल 11,867 रन बनाए हैं. कोहली अगर इस सीरीज में 12 हजार रन के आंकड़े को छु लेते हैं तो वो सचिन के सबसे तेज 12 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. सचिन ने 12 हजार रन पूरा करने के लिए 300 पारी खेली. इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग दूसरे और कुमार संगकारा तीसरे नंबर पर हैं.
INDvsSA: पिच गीली होने के कारण टॉस में देरी
न्यूजीलैंड के पूरे दौरे पर विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा. उन्होंने सीरीज में खेली 11 पारियों में सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ा पार किया. कोहली के लिए न्यूजीलैंड का दौरा बहुत ही खराब रहा. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में कोहली ने 2, 19, 3 और 14 रन बनाए थे. भारत को टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवानी पडी.