विशाखापट्टनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एसीए-वीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को बारिश के कारण खेल पूरा नहीं हो सका.
बारिश के कारण दिन के आखिरी सत्र का खेल नहीं हो सका और समय से काफी पहले दिन के खेल समाप्ति की घोषणा कर दी गई.
-
Play has been delayed in Visakhapatnam due to rain!
— ICC (@ICC) October 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
India going well on 202/0.
Scorecard ➡️ https://t.co/dCGJ4Pcug5 pic.twitter.com/6k8xIWcHEZ
">Play has been delayed in Visakhapatnam due to rain!
— ICC (@ICC) October 2, 2019
India going well on 202/0.
Scorecard ➡️ https://t.co/dCGJ4Pcug5 pic.twitter.com/6k8xIWcHEZPlay has been delayed in Visakhapatnam due to rain!
— ICC (@ICC) October 2, 2019
India going well on 202/0.
Scorecard ➡️ https://t.co/dCGJ4Pcug5 pic.twitter.com/6k8xIWcHEZ
पहले दिन सिर्फ दो सत्र का ही खेल हो सका जिसमें भारत ने 59.1 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं.
रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नाबाद हैं. रोहित ने अभी तक 174 गेंदों का सामना किया है और 12 चौके तथा पांच छक्के लगाए हैं. मयंक ने 183 गेंदें खेलीं हैं. उनकी पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल हैं.