विशाखापट्टनम : पहली पारी में विशाल स्कोर खड़ा करने वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी. चौथे दिन भोजनकाल की घोषणा तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले मयंक अग्रवाल सात रन ही बना सके.
रोहित और पुजारा क्रीज पर
भोजनकाल की घोषणा तक रोहित शर्मा 25 और चेतेश्वर पुजारा दो रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने हालांकि अपनी बढ़त को 108 रनों तक पहुंचा दिया. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने भी संघर्ष किया और अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए। भारत दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी.
-
That will be Lunch on Day 4 of the 1st Test. #TeamIndia 502/7d & 35/1, lead South Africa 431 by 106 runs.
— BCCI (@BCCI) October 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Updates - https://t.co/67i9pBSlAp #INDvSA pic.twitter.com/b2UEUpqn2R
">That will be Lunch on Day 4 of the 1st Test. #TeamIndia 502/7d & 35/1, lead South Africa 431 by 106 runs.
— BCCI (@BCCI) October 5, 2019
Updates - https://t.co/67i9pBSlAp #INDvSA pic.twitter.com/b2UEUpqn2RThat will be Lunch on Day 4 of the 1st Test. #TeamIndia 502/7d & 35/1, lead South Africa 431 by 106 runs.
— BCCI (@BCCI) October 5, 2019
Updates - https://t.co/67i9pBSlAp #INDvSA pic.twitter.com/b2UEUpqn2R
मयंक को 21 के कुल स्कोर पर केशव महाराज ने कप्तान डु प्लेसिस के हाथों कैच कराया
'मेरे लिए IPL और CSK है प्राथमिकता'
दक्षिण अफ्रीका एसीए-वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 431 रनों पर ऑल आउट हो गई है. भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित कर दी थी.
डीन एल्गर ने बनाए 160 रन
सेनुरान मुथुसामी 33 रनों पर नाबाद रहे. डीन एल्गर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 160 रन बनाए. उन्होंने 287 गेंदों का सामना कर 18 चौके और चार छक्के लगाए. क्विंटन डी कॉक ने 163 गेंदों पर 16 चौके और दो छक्कों की मदद से 111 रनों की पारी खेली. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने सात विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने दो और ईशांत शर्मा ने एक सफलता अर्जित की.