हैदराबाद : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा. स्टार कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड के सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं था.
काइल जेमिसन को मिला अच्छे प्रदर्शन का ईनाम
वहीं अनकैप्ड तेज गेंदबाज काइल जेमिसन को भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. जेमिसन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. एजाज पटेल की भी कीवी टीम में वापसी हुई है.
नील वेगनर ने किया शानदार प्रदर्शन
ट्रेंट बोल्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर में बॉक्सिंग डे टेस्ट में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो भारत के लिए टी-20 और वनडे सीरीज से भी बाहर रहे थे. बोल्ट की वापसी से कीवी टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. नील वेगनर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था.
![India vs New Zealand Test series, NZvsIND, trent boult](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6098847_test-series.jpg)
टेलर हासिल करेंगे ये उपलब्धि
अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर अपने पूर्व टीम के साथी ब्रैंडन मैकुलम, डैनियल विटोरी और स्टीफन फ्लेमिंग के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले चौथे न्यूज़ीलैंड बनने वाले हैं. टेलर वास्तव में तीनों प्रारूपों में 100 मैच खेलने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बनेंगे.
![India vs New Zealand Test series, NZvsIND, trent boult](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6098847_boult.jpg)
इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया था जबिक भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 5-0 से हराया था.
न्यूजीलैंड की टीम:
![India vs New Zealand Test series, NZvsIND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6098847_nz-squad.jpg)
केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वॉटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वेगनर, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल, कायेल जेमिसन, डेरेल मिशेल