अहमदाबाद : भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज को इंडिया ने 3-1 से जीता. मेन इन ब्लू ने आखिरी टेस्ट में पारी और 25 रनों से जीत हासिल की. इसी के साथ भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दूसरी फाइलिस्ट टीम भी बन गई है. फिर आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में अब दुनिया की नंबर-1 टीम भी बन गई है. हालांकि इस सीरीज के दौरान तीन ऐसे विवाद हुए थे जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
पिच को लेकर विवाद : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरे टेस्ट में महज दो दिनों में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया था जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स ने भारतीय पिचों के खिलाफ टिप्पणी की. माइकल वॉन, केविन पीटरसन आदि जैसे खिलाड़ियों ने पिच के बारे में कई ट्वीट्स किए थे.
बेन स्टोक्स ने मोहम्मद सिराज को कहे थे अपशब्द : मोटेरा में खेले गए आखिरी टेस्ट के पहले दिन सिराज ने स्टोक्स के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था. सिराज ने जैसे ही स्टोक्स को बाउंसर मारा था जिसके बाद स्टोक्स ने उनको गाली दे दी थी. विराट कोहली बीच में आए और मामला शांत करवाया.
यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट ने स्वर्ण पदक जीता, फिर हासिल की नंबर एक रैंकिंग
टीवी अंपायर से हुई गलती : भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में अंपायरिंग निशाने पर रही थी. टेस्ट के दौरान 2 ऐसे फैसले लिए गए जिसकी काफी आलोचना हुई. टीवी अंपायर अनिल चौधरी ने पहले रोहित शर्मा को स्टंपिंग की अपील पर नॉटआउट दिया फिर अजिंक्य रहाणे के खिलाफ एक बड़ी गलती करते हुए डीआरएस पर कैच को चेक नहीं किया. बाद में गलती सामने आने पर टीवी अंपायर को इंग्लैंड को रिव्यू लौटाना पड़ा.