हैदराबाद: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 गेंदों में 12 रन बनाकर पारी के पहले विकेट के रूप में गिरे. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने 17 गेंदों में 14 रन की पारी खेली. राहुल कुछ शॉट्स के दौरान लय में दिखे, हालांकि आईसीसी की टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद इस बल्लेबाज को अभी अपने अच्छे फॉर्म में वापसी के लिए और काम करना होगा.
-
A 28-ball 5⃣0⃣ for @surya_14kumar! 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
First outing with the bat in international cricket & he is making it count. 💪💪 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/nQ6I9fNCoD
">A 28-ball 5⃣0⃣ for @surya_14kumar! 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
First outing with the bat in international cricket & he is making it count. 💪💪 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/nQ6I9fNCoDA 28-ball 5⃣0⃣ for @surya_14kumar! 👏👏
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
First outing with the bat in international cricket & he is making it count. 💪💪 @Paytm #INDvENG #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/nQ6I9fNCoD
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुछ शानदार शॉट्स खेले. पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 23 गेंद में 30 रन बनाए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को ये सीरीज जीतने के लिए 186 रन बनाने होंगे. श्रेयस अय्यर ने आखिरी के ओवरों में शानदार पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 37 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार विकेट लिए.
ये भी पढ़ें- रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने
तीसरे मुकाबले की तरह भारत और इंग्लैंड के बीच ये मुकाबला भी दर्शकों के बिना कराया जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल इंग्लैंड 2-1 से आगे है. उसने पहले तथा तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की है. इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है.
जहां तक भारत की बात है तो उसने ईशान किशन को आराम दिया है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव टीम में हैं. यादव दूसरे मैच के लिए टीम में थे लेकिन बैटिंग नहीं कर सके थे. तीसरे मुकाबले से उन्हें बाहर कर दिया गया था. इसी तरह स्पिनर युवजवेंद्र चहल की जगह राहुल चाहर को मौका दिया गया है.