ETV Bharat / sports

INDvsBAN : सलामी बल्लेबाज लिटन दास ने अभ्यास के दौरान पहना मास्क - बांग्लादेश का भारत दौरा

बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास को अपनी टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान वायु प्रदूषण से बचने के लिए थोड़े समय के लिए चेहरे पर मास्क लगाए हुए देखा गया.

India vs Bangladesh
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 10:45 PM IST

दिल्ली : बुधवार को दिल्ली पहुंचे बांग्लादेशी क्रिकेटर्स प्रदूषण की वजह से काफी परेशान हैं और मास्क पहनकर मैदान पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं. मुश्फिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी मैदान पर देखा गया था, हालांकि, वे बिना मास्क के थे.



हवा की गुणवत्ता बहुत खराब थी



धुंध के कारण करीब 20 मिनट के लिए मैच रोका भी गया था और तब हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ थी. लिटन ने करीब 10 मिनट के लिए टीम की ट्रेनिंग के शुरू में मास्क पहना था लेकिन नेट पर बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने ऐसा नहीं किया. हालांकि कोई अन्य खिलाड़ी मास्क पहने हुए नहीं दिखा.



रोहित शर्मा को कोई परेशानी नहीं

बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है. भारत और बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है.

'शाकिब ने सट्टेबाज को गंभीरता से नहीं लिया'

रोहित ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं अभी उतरा हूं (हवाई जहाज से) और मेरे पास यहां के मौसम का मूल्यांकन करने का समय नहीं था. जहां तक मुझे पता है कि मैच तीन नवंबर को होना है और यह होगा."

उन्होंने कहा, "जब हम यहां (श्रीलंका के खिलाफ) टेस्ट मैच खेले थे तो हमें कोई समस्या नहीं हुई थी. मुझे पहले भी कोई समस्या नहीं हुई थी और अब भी नहीं है."

  • Instead of patting each others’ backs and gearing up for elections by playing with the lives of citizens, I challenge CM @ArvindKejriwal to tell Delhiites what his Govt has done to fight pollution for the past 4.5 years? pic.twitter.com/HRjzFjeUDV

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



गौतम गंभीर ने कहा

गंभीर ने कहा,"ये मामला बहुत संगीन है. क्रिकेट मैच न हो पाने से बड़ा मुद्दा यहां का वायु प्रदूषण है. लोगों को प्रदूषण की चिंता करनी चाहिए न कि क्रिकेट मैच की. न केवल एथलीट्स के लिए है बल्कि ये दिल्लीवासियों के लिए भी चिंता का विषय है. मैच बहुत छोटी बात है."

दिल्ली : बुधवार को दिल्ली पहुंचे बांग्लादेशी क्रिकेटर्स प्रदूषण की वजह से काफी परेशान हैं और मास्क पहनकर मैदान पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं. मुश्फिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी मैदान पर देखा गया था, हालांकि, वे बिना मास्क के थे.



हवा की गुणवत्ता बहुत खराब थी



धुंध के कारण करीब 20 मिनट के लिए मैच रोका भी गया था और तब हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ थी. लिटन ने करीब 10 मिनट के लिए टीम की ट्रेनिंग के शुरू में मास्क पहना था लेकिन नेट पर बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने ऐसा नहीं किया. हालांकि कोई अन्य खिलाड़ी मास्क पहने हुए नहीं दिखा.



रोहित शर्मा को कोई परेशानी नहीं

बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है. भारत और बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है.

'शाकिब ने सट्टेबाज को गंभीरता से नहीं लिया'

रोहित ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं अभी उतरा हूं (हवाई जहाज से) और मेरे पास यहां के मौसम का मूल्यांकन करने का समय नहीं था. जहां तक मुझे पता है कि मैच तीन नवंबर को होना है और यह होगा."

उन्होंने कहा, "जब हम यहां (श्रीलंका के खिलाफ) टेस्ट मैच खेले थे तो हमें कोई समस्या नहीं हुई थी. मुझे पहले भी कोई समस्या नहीं हुई थी और अब भी नहीं है."

  • Instead of patting each others’ backs and gearing up for elections by playing with the lives of citizens, I challenge CM @ArvindKejriwal to tell Delhiites what his Govt has done to fight pollution for the past 4.5 years? pic.twitter.com/HRjzFjeUDV

    — Gautam Gambhir (@GautamGambhir) October 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">



गौतम गंभीर ने कहा

गंभीर ने कहा,"ये मामला बहुत संगीन है. क्रिकेट मैच न हो पाने से बड़ा मुद्दा यहां का वायु प्रदूषण है. लोगों को प्रदूषण की चिंता करनी चाहिए न कि क्रिकेट मैच की. न केवल एथलीट्स के लिए है बल्कि ये दिल्लीवासियों के लिए भी चिंता का विषय है. मैच बहुत छोटी बात है."

Intro:Body:

बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास को अपनी टीम के पहले ट्रेनिंग सत्र के दौरान वायु प्रदूषण से बचने के लिए थोड़े समय के लिए चेहरे पर मास्क लगाए हुए देखा गया.



दिल्ली : बुधवार को दिल्ली पहुंचे बांग्लादेशी क्रिकेटर्स प्रदूषण की वजह से काफी परेशान हैं और मास्क पहनकर मैदान पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं.



मुश्फिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी मैदान पर देखा गया था, हालांकि, वे बिना मास्क के थे.





हवा की गुणवत्ता बहुत खराब थी





धुंध के कारण करीब 20 मिनट के लिए मैच रोका भी गया था और तब हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ थी. लिटन ने करीब 10 मिनट के लिए टीम की ट्रेनिंग के शुरू में मास्क पहना था लेकिन नेट पर बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने ऐसा नहीं किया. हालांकि कोई अन्य खिलाड़ी मास्क पहने हुए नहीं दिखा.





रोहित शर्मा को कोई परेशानी नहीं



बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है. भारत और बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है.



रोहित ने गुरुवार को यहां एक कार्यक्रम से इतर कहा, "मैं अभी उतरा हूं (हवाई जहाज से) और मेरे पास यहां के मौसम का मूल्यांकन करने का समय नहीं था. जहां तक मुझे पता है कि मैच तीन नवंबर को होना है और यह होगा."



उन्होंने कहा, "जब हम यहां (श्रीलंका के खिलाफ) टेस्ट मैच खेले थे तो हमें कोई समस्या नहीं हुई थी. मुझे पहले भी कोई समस्या नहीं हुई थी और अब भी नहीं है."





गौतम गंभीर ने कहा



गंभीर ने कहा,"ये मामला बहुत संगीन है. क्रिकेट मैच न हो पाने से बड़ा मुद्दा यहां का वायु प्रदूषण है. लोगों को प्रदूषण की चिंता करनी चाहिए न कि क्रिकेट मैच की. न केवल एथलीट्स के लिए है बल्कि ये दिल्लीवासियों के लिए भी चिंता का विषय है. मैच बहुत छोटी बात है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.