नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज के पहले दो मैच हारने के बाद जोरदार वापसी की और अंतिम दो मैच जीत कर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दिया. चौथे वनडे में मेहमान टीम ने 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. एश्टन टर्नर ने शानदार 43 गेंदों पर 84 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया ने 358 रनों का पीछा करते हुए मैच जीता और उधर भारत इस बात से निराश होगा कि वह इतने बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाया. वहीं सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाना है.
अगर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत पर भारी ही नजर आता है. दानों टीमें वनडे क्रिकेट में अब तक 135 बार एक दूसरे से भिड़ी हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 79 और भारत ने 49 मुकाबले जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया ही वह देश है जिसके खिलाफ भारत को सर्वाधिक वनडे मैचों में हार झेलनी पड़ी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारत की जीत का प्रतिशत अन्य सभी आईसीसी सदस्य देशों की तुलना में सबसे कम है, लेकिन साल 2011 में वनडे विश्व कप जीतने के बाद से भारत का वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी सुधरा है.
भारत के पास पहली बार ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाने का है मौका
भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. यह कंगारुओं की धरती पर उनके खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भारत की पहली जीत थी. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत का आंकड़ा 5-5 से बराबरी पर पहुंच गया. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले जाने वाले 5वें वनडे मैच में भारत अगर जीत दर्ज करता है तो उसके पास इतिहास रचने का मौका होगा. यह पहला मौका होगा जब द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत के मामले में भारत ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया की कोशिश भी सीरीज जीतने की होगी.