मेलबर्न: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अटकलों का दौर खत्म करते हुए गुरूवार को पुष्टि की कि भारतीय टीम चार टेस्ट, वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के लिए इस साल अक्टूबर में उसके देश का दौरा करेगी.
सीए ने अपना गर्मियों का कार्यक्रम घोषित किया जो नौ अगस्त से जिम्बाब्वे के दौरे के साथ शुरू होगा. जिम्बाब्वे की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया जाएगी. इसके बाद अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत और वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.
भारत के दौरे (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) की शुरुआत तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से होगी, इसके बाद चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी और दौरे का अंत तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज के साथ होगा.
- भारत टी20 श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा जिसकी शुरूआत 11 अक्टूबर को ब्रिसबेन से होगी जिसके बाद 14 और 17 अक्टूबर को क्रमशः कैमबरा और एडिलेड में मैच खेले जाएंगे.
- विराट कोहली की टीम फिर चार टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए वहां जाएगी जिसकी शुरूआत तीन दिसंबर से ब्रिसबेन में होगी. दूसरा टेस्ट मैच 11-15 दिसंबर के बीच एडिलेड में खेला जाएगा. ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा. वहीं, तीसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच खेला जाएगा. चौथा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में 3-7 जनवरी के बीच होगा.
- इसके बाद तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी जिसकी शुरूआत 12 जनवरी से होगी. वहीं, दूसरा और तीसरा वनडे क्रमशः 15 और 17 जनवरी को मेलबर्न और सिडनी में खेला जाएगा.
सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी केविन रोबर्ट्स ने बयान में कहा, "हम जानते हैं कि हमारे नियंत्रण से बाहर की परिस्थितियां आज जारी किए गए अंतिम कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव दिखा सकती है लेकिन हम इस गर्मियों के सत्र में जहां तक संभव हो, उतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हासिल करने के लिए सबकुछ करेंगे."
उन्होंने कहा कि हमें पब्लिक हेल्थ अडवाइस और सरकार के प्रोटोकॉल के तहत लोगों की सुरक्षा को देखते हुए काम करना होगा. अगर इस तय कार्यक्रम में कुछ बदलाव होता है, तो इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी.
बता दें कि पिछली बार भारत ने साल 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने उस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 2-1 से धूल चटाई थी.
हालांकि उस सीरीज में कंगारू टीम के दो दिग्गज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे थे, लेकिन इस बार इन दोनों ही धुरंधरों के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में उतरेगी.