एडिलेड: भारत ने यहां एडिलेड ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 244 रन ही बनाए हैं. अपने पहले दिन के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 233 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे दिन शुक्रवार को अपने खाते में 11 रन ही जोड़ पाई और बाकी के चार विकेट खो बैठी.
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए. उन्होंने 180 गेंदों पर 74 रन बनाए. उनकी पारी में आठ चौके शामिल रहे.
-
ALL OUT - India lost 4-11 to begin day two! #AUSvIDN
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
SCORECARD: https://t.co/LGCJ7zSdrY pic.twitter.com/FzQyvA1fTC
">ALL OUT - India lost 4-11 to begin day two! #AUSvIDN
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2020
SCORECARD: https://t.co/LGCJ7zSdrY pic.twitter.com/FzQyvA1fTCALL OUT - India lost 4-11 to begin day two! #AUSvIDN
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2020
SCORECARD: https://t.co/LGCJ7zSdrY pic.twitter.com/FzQyvA1fTC
भारत ने दूसरे दिन अपना पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन (15) के रूप में खोया. दिन की तीसरी ही गेंद पर पैट कमिंस की गेंद पर वह टिम पेन को कैच दे बैठे. फिर मिशेल स्टार्क ने रिद्धिमान साहा (9) को आउट किया.
उमेश यादव (6) स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए. कमिंस ने बाउंसर डाल कर मोहम्मद शमी (0) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच करा भारतीय पारी समाप्त कर दी.
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने चार, कमिंस ने तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन के हिस्से एक-एक विकेट आया.