हैदराबाद : गुजरात के रहने वाले युवा तेज गेंदबाज के लिए साल 2016 बेहद शानदार रहा. जो भुवनेश्वर कुमार का बैक अप बन कर ऑस्ट्रेलिया गया था. माहौल कुछ ऐसा था कि भारत के लिए वो सीरीज बेहद खराब जा रही थी और वाइट वॉश होने से सिर्फ एक मैच दूर थी. ऐसे में एमएस धोनी कप्तानी में इस तेज गेंदबाज का डेब्यू करवाया गया और उम्मीदें लगाई गईं कि ये खिलाड़ी भारत को वाइट वॉश होने से बचाएगा और लाज रख लेगा. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह थे, जिन्होंने उस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा दिया था जिसके कारण उनके टीम इंडिया में जगह मिली थी.
-
🙌 A bowler with a unique action
— ICC (@ICC) December 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
🔥 India's leading wicket-taker in men's T20Is
⚡️ One of the best death bowlers around
Happy birthday to @Jaspritbumrah93 💥 pic.twitter.com/109VRy36Pd
">🙌 A bowler with a unique action
— ICC (@ICC) December 6, 2020
🔥 India's leading wicket-taker in men's T20Is
⚡️ One of the best death bowlers around
Happy birthday to @Jaspritbumrah93 💥 pic.twitter.com/109VRy36Pd🙌 A bowler with a unique action
— ICC (@ICC) December 6, 2020
🔥 India's leading wicket-taker in men's T20Is
⚡️ One of the best death bowlers around
Happy birthday to @Jaspritbumrah93 💥 pic.twitter.com/109VRy36Pd
यह भी पढ़ें- ISL-7 : ओडिशा के खिलाफ मुंबई सिटी का पलड़ा भारी
उस मैच में बुमराह ने शानदान लाइन और लेंथ पर गेंद डाली और स्टीव स्मिथ का विकेट भी लिया. उनका अनोखा एक्शन चर्चा का विषय भी बना लेकिन इसे सबने अपना लिया. जस्सी को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए चार साल हो गए हैं. साल दर साल वे और बेहतर और घातक गेंदबाज बनते जा रहे हैं. उनकी सीम, यॉर्कर और धीमी गेंदों ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए. इसके दम पर उन्होंने टेस्ट में 68 विकेट और वनडे में 108 विकेट लिए हैं. वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने देश के लिए 59 विकेट निकाले हैं.
ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अहमदाबाद में जन्में जसप्रीत के पिता जसबीर सिंह का देहांत तब हो गया था जब बुमराह सात साल के थे और उनकी परवरिश उनकी मां दलजीत ने की है. उन्होंने 2013-14 में गुजरात के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट मेंड डेब्यू किया और विदर्भ के खिलाफ सात विकेट लिए थे. उस सीजन वे गुजरात के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे.
बुमराह का पहला टेस्ट विकेट एबी डिविवियर्स थे. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में एबी को दोनों पारियों में आउट किया था. वहीं उनका पहला आईपीएल विकेट विराट कोहली थे. उन्होंने साल 2013 में कोहली को मुंबई बनाम बैंगलोर मैच में आउट किया था.
यह भी पढ़ें- चहल को बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट लाना भारत का सही फैसला : कुंबले
आज बुमराह अपना 27वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस खास मौके पर दुनियाभर से उनके फैंस उनके लिए बधाइयां भेज रहे हैं. इन दिनों वे ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के साथ हैं.