नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर इयान चैपल ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सतर्कता और आक्रामकता के बीच संतुलन बनाना होगा.
चैपल की राय हालांकि पहले टेस्ट में मिली हार के बाद विराट कोहली की राय से उलट है, जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि ज्यादा सतर्क होने या एहतियात बरतने से मदद मिलेगी क्योंकि इससे आप कुछ शॉट खेलना छोड़ सकते हो.'
![Ian Chappell, Virat Kohli](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6262424_virat_kohli_mace.jpg)
इयान चैपल ने एक क्रिकेट वेबसाइट में लिखा, 'न्यूजीलैंड में इंग्लैंड की तरह ही तेज विकेट होता है और जहां ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा सतर्कता की जरूरत होती है.'
![Ian Chappell, NZ team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6262424_boult.jpg)
उन्होंने कहा, 'जो भी कारण हो, बेसिन रिजर्व में नंबर एक रैंकिंग टीम (भारत) की बल्लेबाजी काफी खराब थी, जो दोनों पारियों में 200 रन तक पहुंचने में विफल रही.'
इयान चैपल ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम को सही तरह से लगाना इतना आसान नहीं है. उन्होंने कहा, 'सही संतुलन बनाना अहम है और खिलाड़ी को उस स्थान पर उतारो जहां वह सहज हों जिससे सफलता की संभावना अधिक होती है.'
![Ian Chappell](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6262424_jpgdfg.jpg)
चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'तीसरे नंबर के बल्लेबाज की आलोचना करना मुश्किल है, क्योंकि 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत में वह काफी अहम रहा था. वे सामान्य तौर पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के बाद तथा कोहली से पहले बल्लेबाजी करता है. वे संतुलन बनाने के लिए तीसरे नंबर पर आदर्श खिलाड़ी है.'
![Ian Chappell, Indian Cricket Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6262424_team-india-1582516965.jpg)
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच हेग्ले ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 7 विकेट से हारकर सीरीज 2-0 से जीत ली है.
भारत को लगभग 8 साल बाद टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है. आखिरी बार साल 2011-12 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप होना पड़ा था.
![Ian Chappell, NZvsIND](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6262424_jamieson.jpg)
भारत को 5 लगातार सीरीज जीत के बाद ये हार मिली है. साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप के अंतरगत भारत की ये पहली सीरीज हार है.
न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 132 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे मेजबान टीम ने 7 विकेट शेष रहते ही हासिल कर लिया.