इंदौर: मंयक अग्रवाल (243) के शानदार दोहरे शतक और रविंद्र जड़ेजा (60) के अर्धशतक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 493 रन बना लिए है. भारत ने इस टेस्ट मैच में 343 रनों की बढ़त बना ली है. रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रनों पर नाबाद लौटे.
इससे पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे (86) ने मंयक अग्रवाल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की.
![मयंक अग्रवाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/ind-vs-sa-1st-test-match_42e8da94-e5fd-11e9-939f-ba4a7f73df5c_2010newsroom_1571570201_151.jpg)
मैच के पहले दिन बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ही ढेर हो गई थी. मेहमान टीम ने भी भारत के 119 रनों पर तीन विकेट चटका उसे थोड़ी परेशानी दी लेकिन सलामी बल्लेबाज मयंक और रहाणे ने टीम को संभाला और टीम का स्कोर 300 तक पहुंचाया.
चेतेश्वर पुजारा ने भी 72 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. वह दिन के पहले विकेट के रूप में पहले सत्र में पवेलियन लौटे.
![भारतीय क्रिकेट टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cover_1411newsroom_1573712872_892.jpg)
मयंक और पुजारा दोनों ने दिन की शुरुआत एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों के साथ की थी. अर्धशतक पूरा करने के बाद पुजार अबु जायेद की गेंद पर आउट हो गए. जायेद ने ही कप्तान विराट कोहली को खाता नहीं खोलने दिया.
बांग्लादेश की ओर से अबू जायेद ने चार विकेट लिए हैं जबकि इबादत हुसैन और मेहेदी हसन मिराज को एक-एक सफलता मिली है.