मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कोविड-19 राहत कोष में 59 लाख रुपए की मदद देने का फैसला किया है.
मुंबई टीम के पूर्व कप्तान अमोल मजूमदार ने अपने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी.
मजूमदार के अनुसार गावस्कर ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 35 लाख और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 24 लाख रुपए देने का फैसला किया है.
मजूमदार ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "अभी सुना है कि सुनील गावस्कर ने कोविड-19 राहत कोष में 59 लाख रुपए दिए हैं जिसमें से 35 लाख प्रधानमंत्री राहत कोष और 24 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का फैसला किया है."
-
Just heard that SMG has donated 59 lakhs towards covid relief fund. 35 to @PMCaresFunds n 24 lakhs to @CMOMaharashtra 👍 superb gesture Sir @rohangava9 @JayeshKulkarnee @Cricrajeshpk @BCCI @ClaytonMurzello pic.twitter.com/VDXGKZbyPj
— Amol Muzumdar (@amolmuzumdar11) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Just heard that SMG has donated 59 lakhs towards covid relief fund. 35 to @PMCaresFunds n 24 lakhs to @CMOMaharashtra 👍 superb gesture Sir @rohangava9 @JayeshKulkarnee @Cricrajeshpk @BCCI @ClaytonMurzello pic.twitter.com/VDXGKZbyPj
— Amol Muzumdar (@amolmuzumdar11) April 7, 2020Just heard that SMG has donated 59 lakhs towards covid relief fund. 35 to @PMCaresFunds n 24 lakhs to @CMOMaharashtra 👍 superb gesture Sir @rohangava9 @JayeshKulkarnee @Cricrajeshpk @BCCI @ClaytonMurzello pic.twitter.com/VDXGKZbyPj
— Amol Muzumdar (@amolmuzumdar11) April 7, 2020
इस भयंकर बीमारी से इस समस पूरा देश जूझ रहा है. कई खिलाड़ियों ने इस मुश्किल समय में मदद का हाथ बढ़ाया है। सचिन तेंदुलकर ने प्रधानमंत्री केयर्स और मुख्यमंत्री राहत कोष में 25-25 लाख रुपये दिए हैं.
चेतेश्वर पुजारा ने भी की मदद
भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि उन्होंने और उनके परिवार ने कोविड-19 के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री केयर्स फंड में मदद करने का फैसला किया है.
पुजारा ने एक बयान को ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, "मैंने और मेरे परिवार ने प्रधानमंत्री केयर्स फंड और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान दिया है और उम्मीद है कि आप भी करेंगे. हम सभी पेशेवर स्वास्थ कर्मियों, पुलिस, महिलाओं और उन सभी लोगों के शुक्रगुजार हैं जो इस मुश्किल समय में देश और इंसानियत के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं."
-
🙏🏻🙏🏻🙏🏻 @narendramodi @vijayrupanibjp pic.twitter.com/Gltna753Dx
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) April 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🙏🏻🙏🏻🙏🏻 @narendramodi @vijayrupanibjp pic.twitter.com/Gltna753Dx
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) April 7, 2020🙏🏻🙏🏻🙏🏻 @narendramodi @vijayrupanibjp pic.twitter.com/Gltna753Dx
— cheteshwar pujara (@cheteshwar1) April 7, 2020
गंभीर ने 50 लाख की और की मदद
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार को फिर से 50 लाख रुपए की मदद की है.
गंभीर ने एक पत्र में लिखा, "दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के द्वारा यह कहा गया है कि दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में मेडिकल से संबंधित चीजें खरीदनें के लिए फंड की जरूरत है. मैं दो सप्ताह पहले ही 50 लाख रुपये की मदद कर चुका हूं और अपने अपने सांसद निधि फंड से और 50 लाख रुपये की मदद करना चाहूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस राशि का इस्तेमाल कोरोना की लड़ाई में मेडिकल सामान खरीदने के लिए की जाएगी.उन्होंने कहा, " संकट की इस घड़ी में दिल्ली के नागरिकों की मदद करना हमारा सबसे बड़ा फर्ज है."