मोहाली : 5 मैचों की वनडे सीरीज में आज भारतीय टीम अजेय बढ़त बना सकती है. अभी वे 2-1 से टीम कंगारू से आगे हैं. आज मोहाली वनडे में अगर भारतीय टीम जीत जाती है वे इस सीरीज पर कब्जा कर लेगी. मोहाली के होटल पहुंचते ही भारतीय टीम का बेहतरीन अंदाज में स्वागत किया गया. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच मौजूदा वनडे सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा. आपको बता दें कि टीम इंडिया का इस मैदान पर कंगारुओं के खिलाफ रिकॉर्ड्स निराशाजनक हैं.
[VIDEO] This is how The LaLiT Chandigarh welcomed Captain @imVkohli & #TeamIndia. 🕺🏻 @TheLalitGroup @BCCI #INDvAUS #VGVK18FC pic.twitter.com/qttc7sZBJJ
— ViratGang™ (@ViratGang) March 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">[VIDEO] This is how The LaLiT Chandigarh welcomed Captain @imVkohli & #TeamIndia. 🕺🏻 @TheLalitGroup @BCCI #INDvAUS #VGVK18FC pic.twitter.com/qttc7sZBJJ
— ViratGang™ (@ViratGang) March 9, 2019[VIDEO] This is how The LaLiT Chandigarh welcomed Captain @imVkohli & #TeamIndia. 🕺🏻 @TheLalitGroup @BCCI #INDvAUS #VGVK18FC pic.twitter.com/qttc7sZBJJ
— ViratGang™ (@ViratGang) March 9, 2019
आपको बता दें कि इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 4 वनडे खेले हैं जिसमें से टीम कंगारू ने 3 मैच जीते हैं और भारत ने केवल 1 मैच ही जीता है. इस मैदान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं, उन्होंने 7 मैचों में 366 रन बनाए हैं. वहीं, इस मैदान पर माही का भी बल्ला दहाड़ता है. उन्होंने अपनी 9 पारियों में 363 रन बनाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 139 रनों की नाबाद पारी रही थी.