हैदराबाद : पाकिस्तान इस साल सितंबर में एशिया कप टी 20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाला है, लेकिन मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए भारत की भागीदारी पर संदेह बना हुआ है.
एशियन क्रिकेट काउंसिल लेगी फैसला
वसीम खान ने संकेत दिया कि अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल इजाजत देती है तो एशिया कप में भारत का लीग मैच तटस्थ स्थान पर रखा जा सकता है. उन्होंने ये भी कहा कि ये निर्णय एशियाई क्रिकेट परिषद करेगी. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ये भी स्पष्ट किया कि उन्होंने ये कभी नहीं कहा है कि अगर एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं आएगी तो टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तानी टीम भी भारत नहीं जाएगी.
एशिया कप पाकिस्तान में होने की उम्मीद करते हैं
उन्होंने कहा, ''सवाल ये है कि अगर भारत पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है? ऐसे में मेरा जवाब होगा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल को इस पर निर्णय लेना होगा. लेकिन चूंकि हमें मेजबानी का अधिकार मिला. हम पूरी तरह से एशिया कप पाकिस्तान में होने की उम्मीद करते हैं. खान ने कहा कि उस समय एशियन क्रिकेट काउंसिल को भारत के मैच कहां करवाने हैं, इस बारे में फैसला करें.
भारत-पाकिस्तान फाइनल
ये पूछने पर कि क्या भारत अपने मैच तटस्थ स्थान पर खेल सकता है, खान ने सकारात्मक बात की. "संभवत: यदि भारत बनाम पाकिस्तान का फाइनल है, तो ये एसीसी पर निर्भर करता है कि वो तय करे कि फाइनल कहां खेला जाएगा. चर्चा अभी तक प्रारूपों और समयबद्धन पर नहीं हुई है.
NZvsIND: एक बार फिर ऑकलैंड में होगी गेंदबाजों की परीक्षा
पीसीबी के सीईओ ने कहा, ''बिल्कुल नहीं, हमने कभी भी किसी भी स्तर पर ये नहीं कहा कि पाकिस्तान भारत का दौरा नहीं करेगा. बातचीत एशिया कप को लेकर हो रही है जिसकी हमे सितंबर में मेजबानी करनी है. उन्होंने स्वीकार किया कि वर्तमान स्थिति द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों पर बातचीत के लिए अनुकूल नहीं है.