ETV Bharat / sports

अनाधिकारिक टेस्ट : इंडिया ए ने बनाए 417 रन, अफ्रीका के 5 विकेट गिरे

शुभमन गिल (92), करुण नायर (78), शिवम दुबे (68) और कप्तान रिद्धिमान साहा (60) के अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के साथ खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 417 रन का स्कोर बना लिया.

India A vs South Africa A
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 2:37 AM IST

मैसुरू : दक्षिण अफ्रीका-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 159 रन का स्कोर बना लिया है. दक्षिण अफ्रीका-ए की टीम इंडिया ए के स्कोर से अभी 258 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं.



एडेन ने 83 रन बनाए


स्टंप्स के समय कप्तान एडेन मार्रकम 140 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 83 और वियान मुल्डर 27 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद लौटे. इंडिया ए की ओर से शाहबाज नदीम और कुलदीप यादव ने अब तक दो दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है.

इससे पहले, इंडिया-ए की टीम ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और मेजबान टीम 417 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.



जलज ने 48 रन बनाए



गिल ने 137 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का, नायर ने 178 गेंदों पर 10 चौके, दुबे ने 84 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का जबकि साहा ने 126 गेंदों पर आठ चौके लगाए. उनके अलावा जलज सक्सेना ने नाबाद 48 और उमेश यादव 24 रन बनाए.

टीम इंडिया ने जीता टॉस, द. अफ्रीका पहले करेगा बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से वियाम मुल्डर और डेन पिएडट ने तीन-तीन जबकि वर्नोन फिलेंडर, लुंगी एनगिदी और लुथो सिमाम्ला ने एक-एक विकेट चटकाए.

मैसुरू : दक्षिण अफ्रीका-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 159 रन का स्कोर बना लिया है. दक्षिण अफ्रीका-ए की टीम इंडिया ए के स्कोर से अभी 258 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं.



एडेन ने 83 रन बनाए


स्टंप्स के समय कप्तान एडेन मार्रकम 140 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 83 और वियान मुल्डर 27 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद लौटे. इंडिया ए की ओर से शाहबाज नदीम और कुलदीप यादव ने अब तक दो दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है.

इससे पहले, इंडिया-ए की टीम ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और मेजबान टीम 417 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.



जलज ने 48 रन बनाए



गिल ने 137 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का, नायर ने 178 गेंदों पर 10 चौके, दुबे ने 84 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का जबकि साहा ने 126 गेंदों पर आठ चौके लगाए. उनके अलावा जलज सक्सेना ने नाबाद 48 और उमेश यादव 24 रन बनाए.

टीम इंडिया ने जीता टॉस, द. अफ्रीका पहले करेगा बल्लेबाजी

दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से वियाम मुल्डर और डेन पिएडट ने तीन-तीन जबकि वर्नोन फिलेंडर, लुंगी एनगिदी और लुथो सिमाम्ला ने एक-एक विकेट चटकाए.

Intro:Body:

शुभमन गिल (92), करुण नायर (78), शिवम दुबे (68) और कप्तान रिद्धिमान साहा (60) के अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंडिया ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के साथ खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 417 रन का स्कोर बना लिया.



मैसुरू : दक्षिण अफ्रीका-ए ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 159 रन का स्कोर बना लिया है. दक्षिण अफ्रीका-ए की टीम इंडिया ए के स्कोर से अभी 258 रन पीछे है जबकि उसके पांच विकेट शेष हैं.





एडेन ने 83 रन बनाए





स्टंप्स के समय कप्तान एडेन मार्रकम 140 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 83 और वियान मुल्डर 27 गेंदों पर नौ रन बनाकर नाबाद लौटे. इंडिया ए की ओर से शाहबाज नदीम और कुलदीप यादव ने अब तक दो दो जबकि मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया है.



इससे पहले, इंडिया-ए की टीम ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरू किया और मेजबान टीम 417 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.





जलज ने 48 रन बनाए





गिल ने 137 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्का, नायर ने 178 गेंदों पर 10 चौके, दुबे ने 84 गेंदों पर 10 चौके और एक छक्का जबकि साहा ने 126 गेंदों पर आठ चौके लगाए. उनके अलावा जलज सक्सेना ने नाबाद 48 और उमेश यादव 24 रन बनाए.



दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से वियाम मुल्डर और डेन पिएडट ने तीन-तीन जबकि वर्नोन फिलेंडर, लुंगी एनगिदी और लुथो सिमाम्ला ने एक-एक विकेट चटकाए.


Conclusion:
Last Updated : Oct 1, 2019, 2:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.