अहमदाबाद : इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरूवार को कहा कि भारत के खिलाफ आगामी सीरीज खेलकर उनकी टीम को पता चल जायेगा कि इस साल होने वाले विश्व कप की उनकी तैयारी कैसी है.
मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.
मोर्गन ने कहा, "हमारे लिए ये खुद को आंकने का मौका है चूंकि विश्व कप में सात महीने ही रह गए हैं. दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है."
पहले मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा, "भारतीय टीम को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल है. विश्व कप भी यहां होना है और वे प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे. ऐसे में यह हमारे लिये असल परीक्षा और चुनौती होगी."
मोर्गन ने कहा कि उनके सारे खिलाड़ी फिट और चयन के लिए उपलब्ध हैं जिनमें तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी शामिल हैं.
उन्होंने कहा, "सभी फिट है और जोफ्रा चयन के लिये उपलब्ध है."
यह भी पढ़ें- ओलंपिक में विदेशी प्रशंसकों पर प्रतिबंध को लेकर चिंतित IOC सदस्य
उन्होंने हालांकि टीम संयोजन के बारे में बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा, "मैं वह आपको नहीं बताऊंगा."
टी20 विश्व कप अक्टूबर में भारत में खेला जाना है.