तिरुवनंतपुरम : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस सीरीज में भारत 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.
इस मैच में भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. फैंस को उम्मीद थी की युवा बल्लेबाज संजू सैमसन को टीम में मौका मिल सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं वेस्टइंडीज टीम में एक बदलाव हुआ है. दिनेश रामदीन की जगह निकोलस पूरण को टीम में शामिल किया गया है.
तीन मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत ने पहले मैच में 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. हैदराबाद में खेले गए उस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 94 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
जिसके दम पर भारत ने विंडीज के दिए हुए 208 रनों के लक्ष्य को मात्र 18.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. वेस्टइंडीज को यदि इस सीरीज में बने रहना है तो उनको दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल करनी होगी.
टीमें :
इंडिया : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल.
वेस्टइंडीज : लेंडल सिमंस, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरण, शिम्रोन हेटिमर, कीरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, ख्री पियरे, हेडन वाल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स.