गुवाहाटी : भारत और श्रीलंका के बीच बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले दर्शकों के लिए बुरी खबर है. असम क्रिकेट संघ के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि मैच के दौरान पर्स और मोबाइल ही अंदर ले जाने की अनुमति होगी.
नागरिकता कानून का कोई लेना-देना नहीं
वहीं उनसे जब पूछा गया कि क्या फैंस अंदर पोस्टर, बैनर या प्लेकार्ड ले जा सकते हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, कोई दूसरा समान अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है. सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि निर्देशों का नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर विरोध के साथ कोई लेना-देना नहीं है.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में असम में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. जिसकी वजह से राज्य के अधिकांश भाग बाधित हो गए. कर्फ्यू, इंटरनेट शटडाउन और कम से कम 27 लोगों को गिरफ्तार किया.
स्टेडियम के अंदर मिलेंगी दूसरी चीजें
उन्होंने कहा, मुझे विरोध के बारे में कुछ नहीं पता. केवल एक चीज यह है कि हम एक क्रिकेट मैच का आयोजन कर रहे हैं और उसके लिए स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा कोई गतिविधि नहीं होनी चाहिए. हम केवल दो आइटम लाने की अनुमति दे रहे और सभी चीजें स्टेडियम के अंदर मिलेंगी. सैकिया ने कहा, "भोजन और पानी सहित स्टेडियम के अंदर उपलब्ध होगा."
IND vs SL: टी20 में सबसे सफल भारतीय गेंदबाज बनने से केवल एक विकेट दूर चहल
टीमें (सम्भावित):
भारत : विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर
श्रीलंका : लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा, वानिंडु हसारंगा, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), ओशाडा फर्नाडो, अविश्का फर्नाडो, दानुष्का गुणाथिलका, लाहिरु कुमारा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, भानुका राजापक्षा, कासुन राजिथा, लक्षण संदकाना, दासुन शनका, इसुरु उदाना