अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी-20 के दौरान इंंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
बता दें कि ये सीरीज 5 टी-20 मैचों की है जिसमें इंग्लैंड के पास 2-1 की बढ़त है.
टॉस के दौरान कोहली ने कहा कि हमारा पहले बल्लेबाजी करना इतना खराब भी नहीं रहा है तो ये फैसला बुरा नहीं होना चाहिए. टीम में दो बदलाव हैं - चहल की जगह राहुल चहर खेलेंगे, ईशान किशन के चोट लगी है तो उनकी जगह सूर्यकुमार यादव लेंगे.
टॉस के दौरान इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मोर्गन ने कहा कि इस पिच पर चेज करने वाली टीम जीती है तो मैं पहले गेंदबाजी करना चाहूंगा. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है.
टीमें:
इंडिया: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (c), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (w), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चहर
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (w), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड