अहमदाबाद: विश्व टी-20 रैंकिंग में टॉप स्थानों पर काबिज इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच मंगलवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच टी-20 मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जाना है. इस सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं वहीं तीसरा मुकाबला जीतने वाली टीम सीरीज में लीड ले लेगी.
इस मुकाबले के दौरान हुए टॉस में इंग्लैंड टीम के कप्तान ने सिक्का उछलने के दौरान हेड्स का चुनाव किया और जीत दर्ज करते हुए पहले गेंदबाजी करने का एलान किया.
टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि अपना 100वां मुकाबला खेलने को लेकर उत्साहित हूंय टीम न्यूज में फिलहाल मार्क वुड वापस आएं हैं और टॉम करन बाहर जाएंगे.
वहीं टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हम भी टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करना पसंद करते लेकिन ये फैसला भी मंजूर है. रोहित टीम में वापस आएं हैं जिसके लिए सुर्यकुमार यादव को टीम से बाहर जाना पड़ेगा.
बता दें कि इस सीरीज के दौरान बचे हुए तीनों मुकाबलों में फैंस को स्टेडियम में एंट्री नहीं दी जाएगी. ये फैसला गुजराज क्रिकेट एसोसिएशन ने तीसरे मुकाबले से एक दिन पहले लिया था.
भारतीय टीम: ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (c), ऋषभ पंत (w), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जोस बटलर (w), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड