अहमदाबाद (गुजरात): भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टी 20 सीरीज वास्तव में टीम की स्थिति को साफ करती है. इससे हमे ये पता चलता है कि हम कहा खड़े हैं लेकिन ये सीरीज किसी भी तरह से टी-20 विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम के संकेत नहीं देती है.
रोहित ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "कुछ T20I होंगे जो हम विश्व कप से पहले खेलेंगे और निश्चित रूप से IPL है. इसलिए, मैं ये कहना चाहता हूं कि इन पांच मैचों में क्या हुआ इसका आंकलन नहीं करना है. ये विशेष श्रृंखला कोई संकेत नहीं भेजती है कि ये हमारा आदर्श एकादश है. अभी एक लंबा रास्ता तय करना बाकी है."
ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे
उन्होंने आगे कहा,"इसलिए हमें ये देखने की जरूरत है कि मौजूदा खिलाड़ियों की फॉर्म क्या है और कुछ परिस्थितियों पर हमारी आदर्श XI क्या होनी चाहिए. कभी-कभी आपको लग सकता है कि आपको प्लेइंग इलेवन में छह गेंदबाज रखने होंगे. इसका मतलब है कि आपको एक बल्लेबाज का बलिदान करना पड़ सकता है. इसलिए, जब हम विश्व कप के करीब पहुंचेंगे, तब वो सभी चीजें मैच का हिस्सा हो जाएंगी."