चेन्नई : भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को कहा चौथे दिन का पहला सत्र हमारे लिए काफी अहम होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम इंग्लैंड के खिलाफ यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ज्यादा से ज्यादा बल्लेबाजी करने का प्रयास करेंगे.
इंग्लैंड की पहली पारी के 578 रनों के जवाब में भारत ने तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में 257 रनों पर छह विकेट गंवा दिए हैं. दिन का खेल खत्म होने तक वॉशिंगटन सुंदर 33 और रविचंद्रन अश्विन 8 रनों पर नाबाद लौटे.
225 के कुल योग पर ऋषभ पंत (91) का विकेट गिरने के बाद से इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी निभाई है. सुंदर ने 68 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए हैं जबकि अश्विन ने 54 गेंदों का सामना किया है.
-
Stumps in Chennai:
— ICC (@ICC) February 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A tough day for India as they slip to 257/6 at the end of day three after bowling England out for 578 🏏
The hosts still trail by 321!#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/VNWXrQoWmF
">Stumps in Chennai:
— ICC (@ICC) February 7, 2021
A tough day for India as they slip to 257/6 at the end of day three after bowling England out for 578 🏏
The hosts still trail by 321!#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/VNWXrQoWmFStumps in Chennai:
— ICC (@ICC) February 7, 2021
A tough day for India as they slip to 257/6 at the end of day three after bowling England out for 578 🏏
The hosts still trail by 321!#INDvENG ➡️ https://t.co/gnj5x4GOos pic.twitter.com/VNWXrQoWmF
रविवार को खेल के अंत में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुजारा ने कहा, "कल का पहला सत्र सबसे महत्वपूर्ण होगा, हम इस पिच पर लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चाहेंगे. अभी थोड़ा स्पिन है लेकिन कुल मिलाकर यह अभी भी बल्लेबाजी करने के लिए एक अच्छी पिच है. हम इन परिस्थितियों में अपने बल्लेबाजों को अच्छी तरह से बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे क्योंकि अभी भी मैच में बहुत कुछ है और हम बस जितना संभव हो उतना करीब जाना चाहते हैं."
उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी के लिए य एक अच्छी पिच है. पहले दो दिन ये काफी फ्लैट था और हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया. लेकिन यह एक ऐसी पिच थी जहां पहले दो दिनों में ज्यादा मदद नहीं मिली थी और हम पिच से थोड़ा ज्यादा ही उम्मीद कर रहे थे. हम अभी भी थोड़ा बेहतर बल्लेबाजी कर सकते है."
पुजारा ने आगे कहा, "हम कई मौकों पर गलत तरीखे से आउट हुए जोकि हमारे पक्ष में नहीं रहा जैसे कि मैं और रहाणे आउट हुए. इसलिए, मुझे लगता है कि वे कुछ विकेट हमारे लिए अहम थे लेकिन साथ ही, हम अभी भी काफी सकारात्मक है क्योंकि अश्विन और सुंदर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. हमें बस यहां से आगे बढ़ना है."