ETV Bharat / sports

किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं: ईशान किशन - INDvsENG

इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम में चुने गए मुंबई इंडियंस के करिश्माई बल्लेबाज ईशान किशन ने कहा है कि वो किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं क्योंकि वो दबाव में खेलने से और अधिक आत्मविश्वास से भरे नजर आते हैं.

batsman Ishan Kishan
batsman Ishan Kishan
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 6:57 PM IST

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 में 145.76 की स्ट्राइक रेट से 14 मैच खेलते हुए 516 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट के आखिर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

इसके बाद ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में 94 गेंदों में 173 रन बनाकर तहलका मचा दिया. वो भारतीय टीम में शामिल होने से पहले झारखंड की कप्तानी कर रहे थे. इशान ने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना एक कठिन काम है और वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए किसी भी जगह पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.

mumbai Indians
मुंबई इंडियंस का ट्वीट

ईशान ने एक साक्षात्कार में कहा, "टीम में पहुंचना बहुत मुश्किल है लेकिन ऐसा हमेशा होता है. मुझे कहीं भी खेलने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि मैं अपने करियर में मीडिल और टॉप आर्डर में खेलते आया हूं.''

उन्होंने कहा, "मैं दबाव में खेलना ज्यादा बेहतर समझता हूं और मुझे लगता है कि विभिन्न घरेलू फॉर्मेट, इंडिया ए के लिए खेले गए मैच आपको उस स्थिति में अच्छा करने में मदद करते हैं."

ये भी पढ़ें- T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल, बुमराह को पीछे छोड़ा

ईशान ने कहा, "आईपीएल में जब भी आपको मौका मिलता है तो सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप उसका भरपूर फायदा उठाए.'' भारत और इंग्लैंड की टीमें रविवार को दूसरा टी20 मैच खेलेंगी.

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आईपीएल 2020 में 145.76 की स्ट्राइक रेट से 14 मैच खेलते हुए 516 रन बनाए थे और मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट के आखिर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

इसके बाद ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में 94 गेंदों में 173 रन बनाकर तहलका मचा दिया. वो भारतीय टीम में शामिल होने से पहले झारखंड की कप्तानी कर रहे थे. इशान ने स्वीकार किया कि राष्ट्रीय टीम में जगह बनाना एक कठिन काम है और वो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए किसी भी जगह पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं.

mumbai Indians
मुंबई इंडियंस का ट्वीट

ईशान ने एक साक्षात्कार में कहा, "टीम में पहुंचना बहुत मुश्किल है लेकिन ऐसा हमेशा होता है. मुझे कहीं भी खेलने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि मैं अपने करियर में मीडिल और टॉप आर्डर में खेलते आया हूं.''

उन्होंने कहा, "मैं दबाव में खेलना ज्यादा बेहतर समझता हूं और मुझे लगता है कि विभिन्न घरेलू फॉर्मेट, इंडिया ए के लिए खेले गए मैच आपको उस स्थिति में अच्छा करने में मदद करते हैं."

ये भी पढ़ें- T20I में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने चहल, बुमराह को पीछे छोड़ा

ईशान ने कहा, "आईपीएल में जब भी आपको मौका मिलता है तो सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप उसका भरपूर फायदा उठाए.'' भारत और इंग्लैंड की टीमें रविवार को दूसरा टी20 मैच खेलेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.