ब्रिस्बेन : युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन मंगलवार को भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है. पांचवे दिन पहले सत्र के अंत होने तक मेहमानों ने एक विकेट खोकर 83 रन बना लिए है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन ही बना सकी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य दिया था.
-
India needs 245 runs to win at lunch ⏳#AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/DvsbtzDIvp
— ICC (@ICC) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India needs 245 runs to win at lunch ⏳#AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/DvsbtzDIvp
— ICC (@ICC) January 19, 2021India needs 245 runs to win at lunch ⏳#AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/DvsbtzDIvp
— ICC (@ICC) January 19, 2021
भारत ने आखिरी दिन की शुरुआत बिना किसी नुकसान के चार रनों से की थी. हालांकि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और सात रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने. इसके अलावा इस सत्र में टीम इंडिया ने कोई और विकेट नहीं खोया है.
गिल 117 गेंदों में 64 रन और चेतेश्वर पुजारा आठ बनाकर क्रिज पर जमें हुए है. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 245 रन पीछे है.
-
That's two 5️⃣0️⃣s in three Tests for Shubman Gill 👏#AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/jYtr96Pp6z
— ICC (@ICC) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">That's two 5️⃣0️⃣s in three Tests for Shubman Gill 👏#AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/jYtr96Pp6z
— ICC (@ICC) January 19, 2021That's two 5️⃣0️⃣s in three Tests for Shubman Gill 👏#AUSvIND | https://t.co/oDTm20rn07 pic.twitter.com/jYtr96Pp6z
— ICC (@ICC) January 19, 2021
इससे पहले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार का खेल बारिश के कारण जल्दी खत्म कर दिया गया था. दिन के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की दूसरी पारी में सिर्फ 1.5 ओवरों का ही खेल हो पाया था कि बारिश आ गई और खेल रोक दिया गया.
बारिश के कारण जब खेल रुका तब भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के चार रन था. रोहित शर्मा चार रन बनाकर खेल रहे. शुभमन गिल ने खाता नहीं खोला है. बारिश जारी रहने के कारण खेलने लायक स्थिति बनता न देख अंपायरों ने दिन का खेल जल्दी खत्म करने की फैसला किया.