सिडनी : भारतीय बल्लेबाजों ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को बेहतरीन प्रदर्शन कर मैच ड्रॉ करा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 407 रनों का लक्ष्य दिया था. मैच के आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पांच विकेट खोकर 334 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने में एक ओवर का खेल बचा था. दोनों टीमों ने आपसी सहमति से इसे न खेलने का फैसला किया.
भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 98 रनों के साथ की थी. ऑस्ट्रेलियाई जीत पक्की लग रही थी. ऋषभ पंत (97), चेतेश्वर पुजारा (77) के बीच हुई 148 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत से दूर कर दिया.
-
Match saved 🙌
— ICC (@ICC) January 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Ashwin and Vihari batted well over a hundred deliveries each to earn India a memorable draw 👏🇮🇳
The thrill of Test cricket 😅#AUSvIND ▶️ https://t.co/jOSQoYOuSC pic.twitter.com/N8TDwKmgnZ
">Match saved 🙌
— ICC (@ICC) January 11, 2021
Ashwin and Vihari batted well over a hundred deliveries each to earn India a memorable draw 👏🇮🇳
The thrill of Test cricket 😅#AUSvIND ▶️ https://t.co/jOSQoYOuSC pic.twitter.com/N8TDwKmgnZMatch saved 🙌
— ICC (@ICC) January 11, 2021
Ashwin and Vihari batted well over a hundred deliveries each to earn India a memorable draw 👏🇮🇳
The thrill of Test cricket 😅#AUSvIND ▶️ https://t.co/jOSQoYOuSC pic.twitter.com/N8TDwKmgnZ
इन दोनों के काम को हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने अंजाम तक पहुंचाया. विहारी ने 161 गेंदों पर सिर्फ नाबाद 23 रन बनाए और अश्विन ने 128 गेंदों पर नाबाद 39 रन बना 62 रनों की साझेदारी कर मैच ड्रॉ करा दिया.
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 338 रन बनाए थे और भारत को पहली पारी में 244 रनों पर समेट दूसरी पारी में 94 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 312 रनों पर घोषित कर भारत को मजबूत लक्ष्य दिया था.
पांचवें दिन के पहले सत्र में भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (4) का विकेट गंवाया. रहाणे अपने कल के निजी योग में एक भी रन नहीं जोड़ सके और 102 के कुल योग पर नाथन लॉयन की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान टिम पेन के हाथों लपके गए. रहाणे ने 18 गेंदों का सामना किया.
लंच तक चेतेश्वर पुजारा 41 और ऋषभ पंत 73 रनों पर नाबाद थे. उस समय तक भारत ने तीन विकेट पर 206 रन बनाए थे. लंच के बाद पंत और पुजारा की शानदार पारी जारी रही. पंत तेजी से ऑस्ट्रेलिया में अपने दूसरे और कुल तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच पुजारा ने टेस्ट मैचों में अपने 6000 रन और फिर अपना 27वां अर्धशतक पूरा किया.
79वें ओवर की पहली गेंद हालांकि पंत के लिए घातक साबित हुई क्योंकि लॉयन की गेंद को प्वाइंट के ऊपर से उठाकर मारने के प्रयास में पंत लपके गए. पंत का विकेट 250 के कुल योग पर गिरा. पंत ने 118 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और तीन छक्के लगाए.
पंत और पुजारा ने चौथी पारी में 148 रनों की साझेदारी की, जो टेस्ट मैचों में भारत के लिए चौथी पारी में इस विकेट के लिए सबसे सबसे बड़ी साझेदारी है.
इसके बाद पुजारा ने नई गेंद के साथ आए पैट कमिंस के ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए लेकिन लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे जोस हेजलवुड ने 272 के कुल योग पर उन्हें बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया. पुजारा ने 205 गेंदों का सामना कर 12 चौके लगाए.
भारत ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर दो विकेट पर 98 रन बनाए थे. पुजारा 9 और रहाणे चार रनों पर नाबाद लौटे थे.
-
An absolute beauty!
— ICC (@ICC) January 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Josh Hazlewood dislodges a well-set Cheteshwar Pujara for 77 with one that straightens after pitching. That is a contender for the ball of the match ☝️🇦🇺#AUSvIND pic.twitter.com/63tBeT8Dhd
">An absolute beauty!
— ICC (@ICC) January 11, 2021
Josh Hazlewood dislodges a well-set Cheteshwar Pujara for 77 with one that straightens after pitching. That is a contender for the ball of the match ☝️🇦🇺#AUSvIND pic.twitter.com/63tBeT8DhdAn absolute beauty!
— ICC (@ICC) January 11, 2021
Josh Hazlewood dislodges a well-set Cheteshwar Pujara for 77 with one that straightens after pitching. That is a contender for the ball of the match ☝️🇦🇺#AUSvIND pic.twitter.com/63tBeT8Dhd
ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में जोश हैजलवूड और नाथन लॉयन ने 2-2 जबकि पैट कमिंस एक विकेट लिया.
बता दें कि चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने जहां एडिलेड में खेला गया डे-नाइट टेस्ट 8 विकेट से जीता था वहीं भारत ने मेलबर्न में इसी अंतर से जीत हासिल करते हुए बराबरी की थी.
इस तीसरे टेस्ट मैच के ड्रॉ होने से चौथा मैच और भी रोमांचक हो गया है. बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी का चौथा मैच ब्रिस्बेन में पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत 15 से 19 जनवरी के बीच खेला जाएगा.