ETV Bharat / sports

आर्चर की जगह मौरिस राजस्थान के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई की अतिरिक्त जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार - IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी में बिके सबसे मंहगे खिलाड़ी क्रिस मौरिस ने कहा कि आगामी सत्र में चोटिल जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करना एक अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी लेकिन इससे टीम में उनकी भूमिका में कोई बदलाव नहीं होगा.

Chris Morris
Chris Morris
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 5:30 PM IST

मुंबई: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हाल में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान कोहनी में चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे जो राजस्थान रॉयल्स के अभियान के लिए करारा झटका होगा. आर्चर की अनुपस्थिति में टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ी मौरिस तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने को तैयार हैं.

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मैं आईपीएल में जिस भी टीम के लिये खेला हूं, मेरी भूमिका नयी गेंद और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की रही है. इसमें कोई बदलाव नहीं होता. टीम में हमेशा तेज गेंदबाज मिले हैं और मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं.''

ये भी पढ़ें- विराट कोहली 1 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ेंगे

मौरिस ने कहा, ''अगर मैं गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करूंगा तो ये नई भूमिका नहीं होगी और अगर मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं तो भी ये मेरे लिए नई नहीं होगी, लेकिन जब आप आक्रमण की अगुआई करते हो तो इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि ये मेरे लिए कुछ अलग चीज नहीं होगी.''

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले महीने इस दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर को 16.25 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा था जिससे वो आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे.

Jofra Archer
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

जब महंगे खिलाड़ी के ‘टैग’ से होने वाले दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि ये सामान्य ही है कि जब इस तरह का कुछ होता है तो थोड़ा दबाव तो होता है. अगर मैं कहूं कि दबाव नहीं है तो यह झूठ होगा लेकिन मैं बीते समय में भी भाग्यशाली रहा हूं कि मैं काफी बड़ी राशि में ही बिकता रहा हूं.''

उन्होंने कहा, ''लेकिन अंत में आपको प्रदर्शन करना होता है, भले ही आप कितनी भी राशि में खरीदे गए हो.''

मुंबई: तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हाल में इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान कोहनी में चोट के कारण आईपीएल के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे जो राजस्थान रॉयल्स के अभियान के लिए करारा झटका होगा. आर्चर की अनुपस्थिति में टीम में शामिल हुए नए खिलाड़ी मौरिस तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने को तैयार हैं.

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''मैं आईपीएल में जिस भी टीम के लिये खेला हूं, मेरी भूमिका नयी गेंद और डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की रही है. इसमें कोई बदलाव नहीं होता. टीम में हमेशा तेज गेंदबाज मिले हैं और मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं.''

ये भी पढ़ें- विराट कोहली 1 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ेंगे

मौरिस ने कहा, ''अगर मैं गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करूंगा तो ये नई भूमिका नहीं होगी और अगर मैं इसमें सहायक की भूमिका निभाता हूं तो भी ये मेरे लिए नई नहीं होगी, लेकिन जब आप आक्रमण की अगुआई करते हो तो इसमें थोड़ी जिम्मेदारी होती है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि ये मेरे लिए कुछ अलग चीज नहीं होगी.''

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले महीने इस दक्षिण अफ्रीकी आल राउंडर को 16.25 करोड़ रूपये की राशि में खरीदा था जिससे वो आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे.

Jofra Archer
तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

ये भी पढ़ें- CHETESHWAR PUJARA EXCLUSIVE: 'एमएस धोनी के साथ दोबारा खेलने और सीखने को लेकर उत्साहित हूं'

जब महंगे खिलाड़ी के ‘टैग’ से होने वाले दबाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि ये सामान्य ही है कि जब इस तरह का कुछ होता है तो थोड़ा दबाव तो होता है. अगर मैं कहूं कि दबाव नहीं है तो यह झूठ होगा लेकिन मैं बीते समय में भी भाग्यशाली रहा हूं कि मैं काफी बड़ी राशि में ही बिकता रहा हूं.''

उन्होंने कहा, ''लेकिन अंत में आपको प्रदर्शन करना होता है, भले ही आप कितनी भी राशि में खरीदे गए हो.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.