कराची : पीएसएल 2021 में इमरान ताहिर मुल्तान सुल्तान के लिए खेलते हैं. उन्होंने बुधवार को क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ खेले गए एक मैच में कुछ ऐसा किया जिससे वे सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने विकेट लेकर अपनी जर्सी उतार दी और उनके सीने पर क्रिकेट कोच ताहिर मुघल की तस्वीर बनी थी.
आपको बता दें कि ऐसा उन्होंने मुघल को श्रद्धांजलि देने के लिए किया था. उनका देहांत कैंसर के कारण जनवरी 2021 में हुआ था. उनके निधन के बाद इमरान ने सोशल मीडिया के जरिए शोक भी व्यक्त किया था. अब उन्होंने पीएसएल के मैच के दौरान साइम आयुब का विकेट लिया और कोच को श्रद्धांजलि भी दी.
-
A touching tribute by @ImranTahirSA for Tahir Mughal, the Pakistani ex-cricketer who passed away earlier this year. #HBLPSL6 | #MatchDikhao | #QGvMS pic.twitter.com/TCqoWLT5BO
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A touching tribute by @ImranTahirSA for Tahir Mughal, the Pakistani ex-cricketer who passed away earlier this year. #HBLPSL6 | #MatchDikhao | #QGvMS pic.twitter.com/TCqoWLT5BO
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2021A touching tribute by @ImranTahirSA for Tahir Mughal, the Pakistani ex-cricketer who passed away earlier this year. #HBLPSL6 | #MatchDikhao | #QGvMS pic.twitter.com/TCqoWLT5BO
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 3, 2021
उन्होंने अपनी जर्सी के अंदर एक सफेद रंग की टी-शर्ट पहनी थी जिस पर कोच की तस्वीर बनी थी. उस पर संदेश भी लिखा था- मेरे भाई, आपको याद करेंगे. RIP.
यह भी पढ़ें- प्लेइंग 11 से कुलदीप यादव को बाहर रखने पर जानिए क्या बोले कप्तान विराट कोहली
उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. उन्होंने उस मैच में उस्मान खान का भी विकेट लिया था.