हैदराबाद: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार लेग स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर ने महेंद्र सिंह धोनी की जमकर प्रशंसा की है. ताहिर के अनुसार धोनी के पास दुनिया की सबसे बेस्ट नॉलेज है और उनको ये अच्छे से पता है कि कब कौन सी फील्ड लगानी है.
41 वर्षीय इमरान ताहिर को चेन्नई ने आईपीएल 2018 के दौरान एक करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा था और आगामी आईपीएल सत्र में भी वो सीएसके की टीम से ही खेलते नजर आएंगे. चेन्नई के लिए खेले 26 आईपीएल मैचों में ताहिर ने 21.06 की औसत के साथ 33 विकेट अपने नाम किए थे.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट से बात करते हुए ताहिर ने कहा, ''एमएस धोनी के साथ खेलने में हमेशा काफी मजा आता है. मैं उनके साथ पिछले तीन साल से खेल रहा हूं और मेरे लिए वो एक बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं. वो सबको समझते हैं और सबका पूरा सम्मान करते हैं. उनके पास दुनिया में सबसे बेस्ट नॉलेज है. आपको उन्हें कुछ बताने की जरुरत नहीं है. उन्हें पता है कि किस तरह की फील्ड गेंदबाजों के लिए लगानी है और हमको बस आकर गेंदबाजी करनी होती है.''
उन्होंने आरे कहा, ''उनके साथ रहना काफी शानदार होता है. उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है और एक क्रिकेटर के तौर पर आप यही चाहते हैं. मैं उन्हें हमेशा अपनी टीम में रखुंगा. मैं चेन्नई के लिए लगातार खेलते रहना चाहता हूं. मैं वहां पर अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं.''
IPL 2020 में खराब प्रदर्शन के बाद चेन्नई ने रिलीज किए अपने छह खिलाड़ी
बता दे कि, सिर्फ सीएसके ही नहीं साल 2017 में हुए आईपीएल में भी इमरान ताहिर को धोनी के साथ राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम में खेलते देखा गया था, हालांकि उस समय टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ थे.