वाशिंगटन : तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर वाशिंगटन आए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'विश्व कप की समाप्ति के बाद अब मैंने ये फैसला किया है कि मैं इस पाकिस्तान की टीम में सुधार करूंगा.'
सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम इंग्लैंड एंड वेल्स में हुए आईसीसी विश्व कप-2019 में ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थी और अंकतालिका में पांचवें नंबर पर रही थी.
अपनी कप्तानी में वर्ष 1992 में पाकिस्तान को विश्व कप जिताने वाले पूर्व कप्तान ने कहा, 'यहां काफी निराशाएं हैं. उम्मीद है कि अगले विश्व कप में आपको पाकिस्तान की सर्वश्रेष्ठ पेशेवर टीम देखने को मिलेगी. मेरी बातों को याद रखना.'
इमरान ने हालांकि ये नहीं बताया कि वे किस योजना के साथ पाकिस्तान टीम में सुधार करेंगे.