ETV Bharat / sports

इंजमाम पर भतीजे को स्लेक्ट करने का लगता था आरोप, भतीजे ने ये कारनामा कर आलोचको का किया मुंह बंद

author img

By

Published : May 14, 2019, 10:49 PM IST

इमाम उल हक ने इंग्लेैड के खिलाफ अपने करियर का छठा शतक जड़ा. इसी के साथ वे सबसे तेज छह शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है. इस मामले में उल हक ने श्रीलंका के उपल थरंगा को पीछे छोड़ा

Imam ul haq

ब्रिसटल: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच जारी है. इस मैच में इमाम उल हक (151) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का विशाल स्कोर खड़ा किया है.

इमाम सबसे तेज 6 शतक लगाने वाले बने खिलाड़ी

इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपने करियर का छठा शतक जड़ा. इसी के साथ वे सबसे तेज छह शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने 27 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है. इस मामले में उल हक ने श्रीलंका के उपल थरंगा को पीछे छोड़ा. थरंगा ने 29 मैंचों में ये उपलब्धि हासिल की थी.

इमाम उल हक
इमाम उल हक

इमाम उल हक ने 97 गेंदों में अपनी छठीं वनडे सेंचुरी पूरी की और131 गेंदों का सामना करते हुए151 रनों की पारी खेली, ये किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का इग्लैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर है.

इमाम पीसीबी के चीफ सेलेक्टर और पूर्व खिलाड़ी इजमाम उल हक के भतीजे हैं. इजमाम की इस बात को लेकर अकसर आलोचना होती थी कि उनकी वजह से इमाम टीम में स्लेक्ट हुए है. इमाम ने ऐसा प्रदर्शन कर उन सभी आलोचकों का मुंह बंद किया है.

ब्रिसटल: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच जारी है. इस मैच में इमाम उल हक (151) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का विशाल स्कोर खड़ा किया है.

इमाम सबसे तेज 6 शतक लगाने वाले बने खिलाड़ी

इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपने करियर का छठा शतक जड़ा. इसी के साथ वे सबसे तेज छह शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है. उन्होंने 27 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है. इस मामले में उल हक ने श्रीलंका के उपल थरंगा को पीछे छोड़ा. थरंगा ने 29 मैंचों में ये उपलब्धि हासिल की थी.

इमाम उल हक
इमाम उल हक

इमाम उल हक ने 97 गेंदों में अपनी छठीं वनडे सेंचुरी पूरी की और131 गेंदों का सामना करते हुए151 रनों की पारी खेली, ये किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का इग्लैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर है.

इमाम पीसीबी के चीफ सेलेक्टर और पूर्व खिलाड़ी इजमाम उल हक के भतीजे हैं. इजमाम की इस बात को लेकर अकसर आलोचना होती थी कि उनकी वजह से इमाम टीम में स्लेक्ट हुए है. इमाम ने ऐसा प्रदर्शन कर उन सभी आलोचकों का मुंह बंद किया है.

Intro:Body:

ब्रिसटल: इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच तीसरा वनडे मैच जारी है. इस मैच में इमाम उल हक (151) की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का विशाल स्कोर खड़ा किया है.



इमाम सबसे तेज 6 शतक लगाने वाले बने खिलाड़ी



इस मैच में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक ने अपने करियर का छठा शतक जड़ा. इसी के साथ वे सबसे तेज छह शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है.  उन्होंने 27 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया है.  इस मामले में उल हक ने श्रीलंका के उपल थरंगा को पीछे छोड़ा. थरंगा ने 29 मैंचों में ये उपलब्धि हासिल की थी.



इमाम उल हक ने 97 गेंदों में अपनी छठीं वनडे सेंचुरी पूरी की और131 गेंदों का सामना करते हुए151 रनों की पारी खेली, ये किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी का इग्लैंड के खिलाफ उच्चतम स्कोर है.



इमाम पीसीबी के चीफ सेलेक्टर और पूर्व खिलाड़ी इजमाम उल हक के भतीजे हैं. इजमाम की इस बात को लेकर अकसर आलोचना होती थी कि उनकी वजह से इमाम टीम में स्लेक्ट हुए है.  इमाम ने ऐसा प्रदर्शन कर उन सभी आलोचकों का मुंह बंद किया है.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.