नई दिल्ली: अगले साल होने वाले महिलाओं के 50 ओवर के विश्व का भविष्य भले की अनिश्चित हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने जैविक सुरक्षा प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी है जो न्यूजीलैंड में होने वाली इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 से जुड़े नियमों को लागू करेगा.
मीडिया की खबर के अनुसार आईसीसी महिला विश्व कप के लिए जैविक सुरक्षा प्रबंधक की तलाश कर रहा है. विश्व कप का आयोजन अगले साल छह फरवरी से सात मार्च तक किया जाना है.
आईसीसी शुक्रवार को बैठक करके महिला विश्व कप और अन्य आईसीसी प्रतियोगिताओं के भविष्य पर चर्चा करेगा. यह जरुरी नहीं है कि बैठक के दौरान इस पर कोई फैसला लिया जाए, क्योंकि टूर्नामेंट में अभी काफी समय है.
आईसीसी ने मार्च में विश्व कप 2021 के 31 मैचों का शेड्यूल जारी किया था. इसके मुताबिक यह न्यूजीलैंड के छह मैदानों पर आयोजित किया जाना है. इसमें ऑकलैंड, हेमिल्टन, टौरंगा, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन का नाम शामिल है.
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच टौरंगा और हेमिल्टन में क्रमश तीन मार्च और चार मार्च को खेले जाएंगे जबकि विश्व कप का फाइनल मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेग्ले मैदान पर सात मार्च को खेला जाएगा.
मेजबान टीम न्यूजीलैंड अपने अभियान की शुरुआत क्वालीफायर टीम के खिलाफ 6 फरवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान से करेगी. इस विश्व कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. अब तक चार टीमों ने इसमें क्वालिफाई कर लिया है जबकि बाकी टीमों का निर्धारण क्वालीफाईंग टूर्नामेंट से होगा.
ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत ने टूनार्मेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. आठ टीमें राउड रोबिन प्रारूप में खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.
इससे पहले आईसीसी ने कोविड-19 के कारण इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच होने वाले पुरुष टी-20 विश्व कप को रद्द कर दिया है.