हैदराबाद: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप पर फैसला अगले महीने तक टाल दिया है. इसके साथ ही आईसीसी ने बीसीसीआई को टूर्नामेंटों की मेजबानी के लिए कर छूट के मुद्दे को निपटाने के लिए समय सीमा इस साल दिसंबर तक बढ़ा दी है.
पिछली बैठक में 10 जून तक टूर्नामेंट के भविष्य को टाल दिया गया था. बुधवार को हुई बैठक में इस मामले में अगले महीने विचार करने पर सहमति बनीं.
-
The ICC Board will continue to explore possible contingency plans regarding the 2020 men's @T20WorldCup and the 2021 women's @cricketworldcup until next month.
— ICC (@ICC) June 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Planning will continue for both tournaments to run as scheduled.
">The ICC Board will continue to explore possible contingency plans regarding the 2020 men's @T20WorldCup and the 2021 women's @cricketworldcup until next month.
— ICC (@ICC) June 10, 2020
Planning will continue for both tournaments to run as scheduled.The ICC Board will continue to explore possible contingency plans regarding the 2020 men's @T20WorldCup and the 2021 women's @cricketworldcup until next month.
— ICC (@ICC) June 10, 2020
Planning will continue for both tournaments to run as scheduled.
आईसीसी के मुख्य कार्यकारी मनु साहनी ने वीडियो कांफ्रेंस से हुई बोर्ड बैठक के बाद बयान में कहा, "हमें इस पर फैसला करने के लिए केवल एक मौका मिलेगा और यह सही होना चाहिए. हम अपने सदस्यों, प्रसारकों, साझीदारों, सरकारों और खिलाड़ियों से सलाह लेना जारी रखेंगे ताकि सुनिश्चित हो कि हम एक उचित फैसला करें."
बता दें कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्वकप का आयोजन होना है लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के कारण इसके आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में स्थिति में सुधार हो रहा है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट आयोजित करने को लेकर आश्वस्त है.
![टी-20 विश्व कप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/t20aus_1006newsroom_1591804371_602.jpg)
इस बीच ऐसी खबर है कि अगर टी-20 विश्वकप का आयोजन नहीं किया जाता है तो टीमों के लिए बाइलेटरल सीरीज के लिए विंडो खुल जाएंगी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईपीएल का प्रस्ताव रख सकता है.
आईसीसी बोर्ड ने हालांकि बीसीसीआई के साथ कर छूट को लेकर रस्साकशी को कम से कम इस साल दिसंबर तक खत्म करने का फैसला किया. उसने भारतीय बोर्ड के लिए देश की केंद्र सरकार से कर छूट हासिल करने की समयसीमा बढ़ा दी जो आईसीसी टूर्नामेंट जैसे विश्व टी20 और वनडे विश्व कप के आयोजन के लिये अनिवार्य है.