लंदन : इंग्लैंड ने लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप 2019 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर मात दी. इंग्लैंड की पारी के आखिरी ओवर में दो रन आउट हुए जिससे मैच सुपर ओवर में गया. यहां भी मैच टाई रहा और मैच का नतीजा बाउंड्री ज्यादा लगाने के आधार पर निकला गया.
आईसीसी के इस 'बाउंड्री के आधार पर जीत' वाले नियम की विश्व कप के बाद काफी आलोचनाएं हो रही हैं. कई लोगों और प्रशंसकों को ये पच नहीं रहा है कि विश्व कप के विजेता का फैसला इस बात से किया गया कि किसने ज्यादा बाउंड्रीज मारी. कई खिलाड़ियों को ये रास नहीं आया जिसकी भड़ास उन्होंने ट्वीटर पर निकाली.
रोहित शर्मा का ट्वीट
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट में कुछ नियमों पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए.'
गौतम गंभीर ने इस नियम को बकवास बताया
भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, 'मुझे समझ नहीं आ रहा कि कैसे विश्व कप के फाइनल का विजेता अंतत: इस बात पर निकाला कि किसने ज्यादा बाउंड्रीज लगाईं. आईसीसी का बेहद बकवास नियम. ये टाई ही रहना चाहिए था. मैं न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देता हूं. मेरी नजर में दोनों विजेता हैं.'
ब्रेट ली ने नियम बदलने की सलाह दी
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा, 'इंग्लैंड को बधाई. न्यूजीलैंड के साथ मुझे हमदर्दी है. मुझे कहना होगा कि ये फाइनल के विजेता का फैसला निकालने का खराब तरीका है. नियम बदलना चाहिए.'
कैफ ने कहा ट्रॉफी साझा की जाए
भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने कहा, 'ज्यादा बाउंड्री वाले नियम को पचा पाना काफी मुश्किल है. सुपर ओवर तब तक जारी रहना चाहिए था जब तक विजेता का फैसला न निकले. समझता हुं कि एक विजेता जरूरी होता है लेकिन बाउंड्री के आधार पर इसका फैसला करने से बेहतर है कि ट्रॉफी साझा की जाए. न्यूजीलैंड के लिए ये काफी मुश्किल है.'
डीन जोंस ने न्यूजीलैंड को दुर्भाग्यशाली बताया
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोंस ने कहा, 'इंग्लैंड को पहली विश्व कप जीत पर बधाई. न्यूजीलैंड दुर्भाग्यशाली रहा. खेल के नियमों को देखना चाहिए. ये विश्व कप फाइनल था.'
युवराज सिंह ने नियम को मानने से किया इनकार
उन्होंने कहा, 'मैं इस नियम से सहमत नहीं हूं. लेकिन नियम तो नियम हैं. इंग्लैंड को बधाई. मेरी सांत्वाना कीवी टीम के साथ हैं. वह अंत तक लड़े. शानदार खेल, बेहतरीन फाइनल.'